Advertisement

ओडिशा: बेटी बन गई शराब माफिया, मां ने सुपारी देकर करवा दिया मर्डर

ओडिशा में एक 58 साल की महिला को अपनी बेटी को मरवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बालासोर जिले की है जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मरवा दिया.

मां ने बेटी को मरवाने के लिए दी थी सुपारी (प्रतीकात्मक तस्वीर) मां ने बेटी को मरवाने के लिए दी थी सुपारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • बालासोर,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • मां ने सुपारी देकर बेटी की हत्या करवा दी
  • बेटी शराब माफिया बनी तो मां से रिश्ते खराब हो गए
  • मां और हत्यारा गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

ओडिशा में एक 58 साल की महिला को अपनी बेटी को मरवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बालासोर जिले की है जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मरवा दिया. सुकुरी गिरी (Sukuri Giri) नाम की महिला ने 32 साल के प्रमोद जेना और दो अन्य लोगों को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए 50 हजार की सुपारी दी थी. बालासोर सदर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर परवश पाल ने बताया कि हत्यारे प्रमोद जेना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

शुरुआती जांच में पता चला है कि सुकुरी गिरी नाम की महिला की 36 साल की बेटी शिबानी नायक अवैध शराब के व्यापार में लगी हुई थी, जिसके कारण मां और बेटी के बीच रिश्ते खराब हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV

बालासोर पुलिस के अनुसार ''सुकुरी ने अपनी बेटी को समझाने की सारी कोशिश कर लीं और असफल रही तो उसने प्रमोद जेना से अपनी बेटी को मरवाने के लिए संपर्क किया और 50 हजार रुपए में डील पक्की हो गई''

सुकुरी ने इस काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे. पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी के दिन नगराम गांव के एक पुल के नीचे से नायक की बॉडी मिली. नायक की हत्या पत्थरों से मार-मारकर की गई थी.

पुलिस की जांच के अनुसार जेना नायक को जानता था जो शादीशुदा थी लेकिन अपने माता-पिता के घर रह रही थी. 12 जनवरी के दिन कुछ काम के बहाने प्रमोद जेना, नायक को एक सुनसान जगह ले गया और दो लोगों की मदद से उसे पत्थर से मार-मार मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने प्रमोद जेना को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी  प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement