Advertisement

पठानकोट मामले की जांच में PAK का नया पैंतरा, भारत से वॉयस सैंपल और फिंगर प्रिंट मांगेगा

पाकिस्तान जल्द ही पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में भारत से मारे गए आतंकियों के कॉल रिकॉर्ड और फिंगर प्रिंट की मांग करेगा.

पाकिस्तान जल्द ही भारत से सबूत देने की मांग करेगा पाकिस्तान जल्द ही भारत से सबूत देने की मांग करेगा
परवेज़ सागर/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

पाकिस्तान पठानकोट हमले के मामले में भारत से आतंकियों की आवाज के नमूने और फिंगर प्रिंट मांगेगा हैं. साथ ही पाकिस्तान का चाहता है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता स्थगित नहीं की जानी चाहिए.

पाकिस्तानी सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि इस्लामाबाद जल्द ही भारत से भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा रिकॉर्ड की गई कॉल्स की ऑडियो फाइल को मांगने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा.

Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जांजुआ अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक तौर पर बात कर सकते हैं.

पाकिस्तान सरकार को विश्वास है कि अब तक जो साक्ष्य भारत ने पाकिस्तान के समक्ष रखे हैं, वे पठानकोट पर हमला करने वाले आतंकवादियों के मूल का पता लगाने के लिए प्रभावी ढंग से अपर्याप्त हैं

इस्लामाबाद में सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि अजीत डोभाल ने जो जानकारी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को दी है, उसके बाद पाकिस्तान में पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इन लोगों को पाकिस्तान के बहावलपुर, गुजरांवाला और झेलम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अभी तक गिरफ्तारी किए गए लोगों में से किसी ने भी पठानकोट हमले के साथ कोई कनेक्शन होने से इनकार किया है.

Advertisement

इस जांच को आगे ले जाने के मकसद से पाकिस्तान जल्द ही पठानकोट में भारतीय वायु सेना स्टेशन में मारे गए आतंकवादियों के फिंगर प्रिंट की मांग करेगा.

पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां भारत से मिलने वाले नमूनों का मिलान राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण प्रणाली या NADRA डाटाबेस के साथ करना चाहता है. पाकिस्तान में NADRA भारतीय विशिष्ट पहचान प्रणाली यानी यूआईडी के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement