Advertisement

मेहुल चोकसी केसः आज डोमिनिका कोर्ट में होगी सुनवाई, भारतीय अधिकारी पेश करेंगे सबूत

मेहुल चोकसी के मामले में पिछले हफ्ते शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत में सुनवाई हुई थी और कल बुधवार को जब फिर से सुनवाई होगी तो भारतीय अधिकारी यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि वह अभी भी भारतीय नागरिक है.

मेहुल चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में (File-GETTY) मेहुल चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में (File-GETTY)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में, चल रहा केस
  • पिछले हफ्ते शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में हुई थी सुनवाई
  • भारतीय अधिकारी साबित करेंगे कि वह है भारतीय नागरिक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में है और उसको लेकर मामला स्थानीय अदालत में है. कोर्ट अब चोकसी मामले को लेकर अगली सुनवाई बुधवार को करेगा और यह भारतीय समयानुसार शाम करीब शाढ़े 6 बजे शुरू होगी.

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले में पिछले हफ्ते शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत में सुनवाई हुई थी जिसे अगली सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दिया गया था. हालांकि सुनवाई के दौरान वह व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुआ और उसका प्रतिनिधित्व उसके वकील ने किया. वकील की ओर से कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी.

Advertisement

इस बीच आजतक/इंडिया टुडे को यह जानकारी मिली है कि भारत कैसे साबित करेगा कि मेहुल चोकसी भारतीय नागरिक है. अधिकारियों के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता लेते हुए कभी भी अपनी भारतीय नागरिकता सरेंडर करने की औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की.

भारतीय अधिकारियों के पास सबूत!

जैसा कि उसने भारतीय नागरिकता छोड़ने के लिए कभी भी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की, रिकॉर्ड बताते हैं कि वह अभी भी एक भारतीय नागरिक है. भारतीय अधिकारी अपने दावों का समर्थन करने के लिए, मेहुल चोकसी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड सहित कई दस्तावेज एकत्र किए हैं जिसके अनुसार वह अभी भी भारत का नागरिक है. ये सारे दस्तावेज डोमिनिकन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.

मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन उसके वहां पहुंचने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पहले फर्जी पहचान को लेकर खुलासा हुआ, फिर उसके डोमिनिका पहुंचने की तारीख को लेकर नई बात सामने आई है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- EXCLUSIVE: डोमिनिका की जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर, हाथ पर हैं चोट के निशान!

आजतक/इंडिया टुडे के हाथ ऐसे कागजात लगे हैं, जो यह साबित करते हैं कि चोकसी 23 मई को ही एंटीगुआ से डोमिनिका पहुंच गया था. जबकि अब तक 25 मई की बात कही जा रही थी.

दरअसल, जिस 'Calliope of Arne' याट में उसने सफर किया, उसने 23 मई की सुबह 10.09 बजे एंटीगुआ छोड़ा और उसी शाम को वह डोमिनिका पहुंच गई क्योंकि ये सिर्फ 120 मील का सफर है, ऐसे इसे पूरा करने में तीन दिन नहीं लगेंगे.

एंटीगुआ के इमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट के दस्तावेज में साफ दिख रहा है कि सेंट लूसिया की एक याट जो 17 मई को एंटीगुआ आई और वह 23 मई को डोमिनिका के लिए रवाना हो गई. इस तरह से हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई को ही डोमिनिका पहुंच गया था. साथ ही ये भी दावा किया गया कि चोकसी को याट पर से ही कोस्टगार्ड्स ने उठा लिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement