Advertisement

पहले से ही शादीशुदा था प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल

राहुल ने पांच साल पहले कोलकाता की एक एयरहोस्टेस से शादी की थी. इस शादी की खबर राहुल के माता-पिता को भी है. अब यह बात सामने आई है कि राहुल की इसी पहली शादी की खबर सुन कर प्रत्यूषा सदमे में थी.

हीर पटेल ने लगाए राहुल पर लड़कियों से धोखाधड़ी करने के आरोप हीर पटेल ने लगाए राहुल पर लड़कियों से धोखाधड़ी करने के आरोप
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

बालिक वधु की आनंदी यानी प्रत्यूषा अपने जिस ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के साथ शादी करने जा रही थी वह पहले सी ही शादीशुदा है. हैरानी की बात यह है कि ये बात राहुल ने प्रत्यूषा के साथ ही मुंबई में अपने तमाम दोस्तों से भी छुपा कर रखी थी.

राहुल ने पांच साल पहले कोलकाता की एक एयरहोस्टेस से शादी की थी. इस शादी की खबर राहुल के माता-पिता को भी है. अब यह बात सामने आई है कि राहुल की इसी पहली शादी की खबर सुन कर प्रत्यूषा सदमे में थी.

Advertisement

वकील ने छोड़ा राहुल का साथ
राहुल के वकील नीरज गुप्ता ने भी अब इस केस से हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने शिकायत की है कि उनका मुवक्किल राहुल राज सिंह केस के बारे में उन्हें सच नहीं बता रहा है और साथ ही कई बाते छुपा भी रहा है. उसने सबसे बड़ा सच यह छुपाया कि वह शादीशुदा है. इस बात की पुष्टि एक लड़की ने भी की है. हीर पटेल नाम की यह लड़की साल 2010 में जिस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर ये रहती थीं, उसी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर राहुल रहता था. एक लड़की के साथ. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि कोलकाता की रहने वाली वही एयरहोस्टेस थी जिसका जिक्र राहुल के वकील नीरज गुप्ता ने किया था.

पैसे कमाने के लिए लड़कियों को फंसाता था राहुल
राहुल अगर सचमुच शादीशुदा था तो सवाल यह उठता है कि उसके घरवालों ने भी यह बात क्यों छुपाई? क्या मुंबई में पैसे कमाने का राहुल का यही तरीका था? हीर पटेल के मुताबिक राहुल लड़कियों को प्यार के जाल में फांसता था. फिर उनसे पैसे ऐंठता था और अय्याशी करता था. हीर पटेल के मुताबिक राहुल ने उससे भी फिल्म बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये लिए थे. मगर बाद में जब फिल्म नहीं बनी और हीर ने पैसे मांगे तो राहुल ने पैसे देने से मना कर दिया. बाद में हीर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद राहुल ने 15 लाख रुपये और दस लाख के दो चेक दिए थे. मगर बाद में दोनों चेक बाउंस हो गए और तब तक राहुल हीर की बिल्डिंग छोड़ कर कहीं और भाग चुका था.

Advertisement

एक बात लगातार कही जा रही है कि प्रत्यूषा की माली हालत अच्छी नहीं थी. उसपर लाखों का कर्ज भी था. और राहुल के घर वालों का दावा है कि राहुल ही प्रत्यूषा का खर्च उठा रहा था. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि खुद राहुल की कमाई का ज़रिया क्या था? उसके पास पैसे कहां से आते थे? पिछले पांच सालों की बात करें तो माता की चौकी और गणेश लीला नाम के दो सीरियल को छोड़ दे तो राहुल ने छोटे या बड़े पर्दे पर और कोई बड़ा काम नहीं किया. पावर कपल शायद उसका आखिरी शो था. फिर राहुल की कमाई का जरिया क्या था? आखिर उसके पास पैसे कहां से आते थे. ये बात राहुल ने खुद अपने वकील तक को नहीं बताया. तो क्या राहुल सचमुच लड़कियों को दोस्ती, प्यार और सीरियल या फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठता था और उन्हीं पैसों से अपने शौक पूरा करता था? ये सारे सवाल अब इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस का मानना है कि इन्हीं सवालों में प्रत्यूषा की मौत की असली वजह छुपी है. पुलिस इस बात का पता लगने की कोशिश कर रही है कि राहुल ने प्रत्यूषा से भी पैसों के लिए ही तो पहले दोस्ती और प्यार और फिर शादी का नाटक नहीं किया था?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement