Advertisement

अलवर मॉब लिंचिंगः सिस्टम ने पहलू खान को कई बार मारा, कोई नहीं दोषी!

सरकारी वकील साहब तनख्वाह तो सरकार की ले रहे थे. मगर पुलिस से इतना भी नहीं कहा कि आरोपियों की शिनाख्त दो गवाहों से करवा लो. उस वक्त फिर से पहलू खान मरा था.

पहलू खान गाय खरीदकर वापस मेवात लौट रहे थे, तब उन पर हमला किया गया था (फाइल फोटो) पहलू खान गाय खरीदकर वापस मेवात लौट रहे थे, तब उन पर हमला किया गया था (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

अलवर के जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के बाद आज दूसरी बार यह साबित हो गया है कि नो वन किल्ड पहलू खान. इसके पहले पहलू खान ने मरने से पहले बहरोड के कैलाश हॉस्पिटल में अपने डाइंग डिक्लेरेशन में जिन छह आरोपियों का नाम बताया था, उन्हें अलवर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी और नौ दूसरे आरोपी बनाए थे. जिसमें से 3 व्यस्क होने की वजह से किशोर न्यायालय में विचाराधीन है. जबकि 6 को मजिस्ट्रेट साहिबा ने बाइज्जत बरी कर दिया है.

Advertisement

अब सवाल उठता है कि पहलू खान को किसने मारा? हमारी तहकीकात कहती है कि पहलू खान को अकेले भीड़ ने नहीं बल्कि पूरे सिस्टम ने मारा है. पहलू खान जयपुर के आगरा रोड के हटवाड़ा से गाय खरीद कर ले जा रहा था. जिसके पास सरकारी हटवाड़ा के रवन्ना की रसीदें थी और टोल टैक्स की पर्चियां भी थी. मगर बहरोड में हाईवे पर भी ने उसे घेर लिया और शाम को 5 बजे के आसपास उसकी पिटाई की.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में किस तरह से वहशी लोगों की टोली पहलू खान को फुटबॉल बना कर उछाल-उछाल कर पीट रही है. आखिर में जब पहलू खान निढाल हो गया, तब पुलिस ने दौड़ कर उसे बचाया. उसके बाद पहलू खान 4 घंटे तक सड़क किनारे बेसुध पड़ा रहा. पुलिस उसे अस्पताल ले जाने के बजाय कागजी कार्रवाई में लगी रही. इतनी गंभीर चोट के बावजूद पहलू खान को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया और फिर मामला नहीं संभला तो रात के 11 बजे उसे बहरोड के कैलाश अस्पताल में भेजा गया.

Advertisement

यानी करीब 5 घंटे तक पुलिस पीड़ित पहलू खान को लेकर नहीं बल्कि तस्कर पहलू खान को लेकर घूम रही थी. पहली बार तो पहलू खान वहीं मर गया था. पहलू खान को लेकर उसके बाद अलवर पुलिस केंद्र सरकार में तत्कालीन मंत्री महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल पहुंची. जहां पर उसका उपचार शुरू हुआ. 11 बजे पुलिस ने पहलू खान के बयान लिए.

पुलिस ने पहले पहलू खान पर गोतस्करी का मुकदमा दर्ज किया फिर उसके बाद भीड़ की पिटाई का मामला लिखा. 1 अप्रैल 2017 की यह घटना थी और इस बीच पुलिस पहलू खान को गौ तस्कर मानकर तस्करी के मामले की जांच पहलू खान पर ही करती रही. पहलू खान के दोनों बेटों को भी इस मामले में आरोपी बना दिया गया था. लिहाजा परिवार के लोग भी भागे-भागे फिर रहे थे.

पहलू खान ने होश में आने के बाद अपने फटी जेब से जयपुर नगर निगम की रसीद भी दिखाई कि हमने बीजेपी सरकार के सरकारी बाजार से रसीद के साथ गाय खरीदी है. साथ यह कहा कि गायों को देख लीजिए 50,000 से ज्यादा कीमत की गाय भला कोई काटने के लिए ले जा सकता है क्या. लेकिन पुलिस में उसे गौ तस्करी का मामला मानकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Advertisement

पहलू खान को सिस्टम ने तब दूसरी बार मारा था. पहलू खान ने अपने बयान में 6 लोगों के नाम बताए थे जो हिंदू संगठनों से जुड़े हुए थे. जैसे ही इनके नाम सामने आए, अलवर के तत्कालीन बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि यह सब हमारे कार्यकर्ता हैं और यह आरोपी नहीं हो सकते क्योंकि यह तो गायों को सौंपने गौशाला गए थे.

उस वक्त के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी आरोपियों का बचाव किया और कहा कि पहलू खान पिटाई से नहीं मारा है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया. पहलू खान को सिस्टम ने तीसरी बार मारा.

फिर पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमने पहलू खान को पीटने वाले लोगों की पहचान की है. इसमें से 9 व्यस्क हैं और तीन किशोर हैं. पुलिस ने यह भी दावा किया कि हमने वीडियो बनाने वाले शख्स रविंद्र यादव को भी खोज लिया है. दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र यादव ने हमें बताया है कि हमने वह वीडियो बनाया था.

मगर जब केस के ट्रायल शुरू हुआ तो चार्जशीट दाखिल करते वक्त जांच अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले रविंद्र यादव को कोर्ट में यह कहते हुए पेश नहीं किया कि वह कहीं मिल नहीं रहा है. जबकि दूसरी तरफ वीडियो फुटेज को एफएसएल जांच के लिए भी नहीं भेजा गया. तब पहलू खान कुछ सिस्टम ने चौथी बार मारा था. मुकदमे की पैरवी बीजेपी सरकार में नियुक्त सरकारी वकील यादवेंद्र सिंह खटाना कर रहे थे, जो पिछले 5 साल से यहां पर सरकारी वकील थे.

Advertisement

लगातार पहलू खान के परिवार के तरफ से कहा जा रहा था कि सरकार मजबूती के साथ पहलू खान मॉब लिंचिंग के मामले को कोर्ट में नहीं रख रही है. मगर कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया. पुलिस का कमाल देखिए पहलू खान की पिटाई के वक्त उसके दोनों बेटे इरशाद और आरिफ मौजूद थे. मगर इन दोनों से जेल में भी आरोपियों के आइडेंटिफिकेशन परेड नहीं कराई गई.

सरकारी वकील साहब तनख्वाह तो सरकार की ले रहे थे. मगर पुलिस से इतना भी नहीं कहा कि आरोपियों की शिनाख्त दो गवाहों से करवा लो. पहलू खान छठी बार उस दिन मरा था. अब एक और मजेदार बात देखिए पुलिस ने 4 शीट में दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगाई हैं. और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह साबित नहीं हो पा रहा है कि पहलू खान की मौत कैसे हुई है.

सरकारी अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कैलाश अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह को लेकर अंतर है. पुलिस की यह महा खोज पहलू खान के हत्यारोपियों के बहुत काम आई. एक जगह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा हुआ है कि मौत की वजह हार्टअटैक है, तो दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा हुआ है कि पहलू खान की 13 पसलियां टूटी थीं. पहलू खान को डॉक्टरों के साथ मिलकर पुलिस ने सातवीं बार मारा था.

Advertisement

कांग्रेस के राजस्थान में सत्ता में आने के बाद पहलू खान के परिजनों को इंसाफ की उम्मीद बंधी थी. मगर पुलिस ने जब आखिरी चार्जशीट पेश की तो उसमें मृतक पहलू खान को भी आरोपी बना दिया. इसे लेकर खूब बवाल मचा. तब पहलू खान आठवीं बार मरा था.

कहा जा रहा है कि मॉब लिंचिंग को लेकर राज्य में किसी कोर्ट का पहला फैसला है. मगर फैसले के आने से पहले पहलू खान की मौत के मामले को लेकर चार बार जांच की गई हैं. और अब अशोक गहलोत सरकार के सत्ता में आने के बाद पांचवीं बार कुछ पहलुओं पर फिर से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement