Advertisement

सैफ अली खान केस: मुंबई पुलिस बोली- हमने सही अपराधी को पकड़ा, फिंगरप्रिंट 'मिसमैच' पर DCP का चौंकाने वाला खुलासा

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मुंबई पुलिस का खुलासा. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मुंबई पुलिस का खुलासा.
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है.

Advertisement

फिंगरप्रिंट मिसमैच होने के सवाल पर चौंकाने वाला खुलासा

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा कि बांद्रा थाने में दर्ज क्राइम नंबर 85/25 में सुराग के आधार पर विस्तृत जांच की गई है. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं. आरोपी के फिंगरप्रिंट के मिसमैच होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक फिंगरप्रिंट से संबंधिक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. फिंगरप्रिंट ब्यूरो में जांच के लिए भेजे गए हैं. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक फिंगरप्रिंट को लेकर दो तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं. एक में कहा गया कि फिंगरप्रिंट मैच कर गया है, जबकि दूसरे में मिसमैच की बात सामने आई है.

फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है पुलिस

आरोपी शरीफुल इस्लाम के पिता रुहुल अमीन के सवाल पर डीसीपी ने कहा, ''मैं यह नहीं कह सकता कि आरोपी का पिता क्या कह रहा है. हमारे पास आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जो कोर्ट के सामने टिकेंगे. अभी तक आरोपी की आईडी परेड नहीं हुई है. हम उसकी तैयारी कर रहे हैं. चेहरे की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कैसे हो सकता है, हम उसे देख रहे हैं.'' 

Advertisement

आरोपी के पिता ने कहा- CCTV में दिख रहा शख्स मेरा बेटा नहीं

बता दें कि आरोपी के पिता रुहुल अमीन ने कहा था कि सैफ के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है. उन्होंने कहा, ''सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं है. उस शख्स के बाल बहुत लंबे हैं, जबकि मेरा बेटा आमतौर पर सेना के जवानों की तरह अपने बाल छोटे रखता है.'' उन्होंने बताया कि शरीफुल ने अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की है. 

'आरोपी ने ही हमला किया, अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद'

डीसीपी ने आगे कहा, ''आरोपी वही है जिसने अपराध किया है, जब भी हम किसी आरोपी को गिरफ्तार करते हैं, तो हम उसके खिलाफ कई सबूत एकत्र करते हैं. प्रशासनिक कारणों से आईओ बदल गया था. हमने भौतिक तकनीकी और मौखिक सबूत एकत्र किए हैं. हमने प्रत्यक्ष गवाहों के साक्ष्य दर्ज किए हैं. आरोपी ने चाकू के बारे में कुछ नहीं कहा है. हमने अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.''

यह भी पढ़ें: बंद कमरे से कैसे भागा चोर... जानिए सैफ अली खान पर हुए हमले के आखिरी 55 मिनट की कहानी!

16 जनवरी तड़के 2:40 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे थे सैफ

Advertisement

एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि सैफ अली खान 16 जनवरी तड़के 2:40 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. हमें इस केस के बारे में अस्पताल ने सूचना दी थी. इसके इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत दर्ज किया गया है. इस संबंध में सोमवार को वेस्ट बंगाल के नदिया जिले के छपरा में एक महिला से भी पूछताछ की गई है. 

बंगाल की महिला के नाम रजिस्टर है आरोपी का सिम कार्ड

महिला की पहचान खुखुमोनी जहांगीर शेख के रूप में हुई है. उसके नाम पर रजिस्टर सिम कार्ड का इस्तेमाल आरोपी ने किया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका सेलफोन खो गया था. पुलिस उसके दावे की जांच कर रही है. आरोपी वेस्ट बंगाल में सिलीगुड़ी से सटे बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसा था. इसके बाद वो महिला के संपर्क में आया था, जो मुर्शिदाबाद के अंदुलिया की निवासी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement