
झारखंड के सिमडेगा सदर अस्पताल के जिला प्रोग्राम मैनेजर राजीव कुमार को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजीव को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजीव कुमार पर एक नहीं बल्कि कई महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप है. राजीव नौकरियां देने के बहाने महिलाओं को अपने घर बुला लेता था और उनके साथ दुष्कर्म करके उनका वीडियो बना लेता था.
इस मामले के बारे में बात करते हुए सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि राजीव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के पद पर कार्यरत था तथा नौकरी दिलाने का झांसा दे कर महिलाओं को अपने आवास पर बुलाता था. अपने घर पर बुलाकर राजीव दुष्कर्म के अपराधों को अंजाम देता था और उसका वीडियो बना लेता था. इन वीडियोज के बल पर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. इस तरह राजीव अब तक आधे दर्जन से भी ज्यादा युवतियों को अपना शिकार बना चुका है.
एसपी शम्स तबरेज ने आजतक को बताया कि इसकी सूचना मिलने पर महिला थाने द्वारा राजीव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. लेकिन जब से राजीव को इस बात की जानकारी हुई तो वह तब से ही फरार चल रहा था. कल देर रात पुलिस ने उसे कोलेबिरा से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के पास से एक लैपटॉप, सीडी, पेन ड्राइव और कई मोबाइल मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.आरोपी के बारे में ये भी जानकारी मिली है कि इसके ऊपर इससे पहले साहेबगंज में भी इसी तरह का मामला दर्ज है.