Advertisement

झारखंड: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अधिकारी कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

सिमडेगा जिले के एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि राजीव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के पद पर कार्यरत था तथा नौकरी दिलाने का झांसा दे कर महिलाओं को अपने आवास पर बुलाता था. अपने घर पर बुलाकर राजीव दुष्कर्म को अंजाम देता था और उसका वीडियो बना लेता था.

सिमडेगा पुलिस सिमडेगा पुलिस
सत्यजीत कुमार
  • सिमडेगा,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • नौकरियां देने के बहाने करता था दुष्कर्म
  • आधे दर्जन से भी ज्यादा युवतियों को बनाया शिकार
  • पुलिस को खबर लगने के बाद से ही था फरार

झारखंड के सिमडेगा सदर अस्पताल के जिला प्रोग्राम मैनेजर राजीव कुमार को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजीव को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजीव कुमार पर एक नहीं बल्कि कई महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप है. राजीव नौकरियां देने के बहाने महिलाओं को अपने घर बुला लेता था और उनके साथ दुष्कर्म करके उनका वीडियो बना लेता था.

Advertisement

इस मामले के बारे में बात करते हुए सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि राजीव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के पद पर कार्यरत था तथा नौकरी दिलाने का झांसा दे कर महिलाओं को अपने आवास पर बुलाता था. अपने घर पर बुलाकर राजीव दुष्कर्म के अपराधों को अंजाम देता था और उसका वीडियो बना लेता था. इन वीडियोज के बल पर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. इस तरह राजीव अब तक आधे दर्जन से भी ज्यादा युवतियों को अपना शिकार बना चुका है.

एसपी शम्स तबरेज ने आजतक को बताया कि इसकी सूचना मिलने पर महिला थाने द्वारा राजीव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. लेकिन जब से राजीव को इस बात की जानकारी हुई तो वह तब से ही फरार चल रहा था. कल देर रात पुलिस ने उसे कोलेबिरा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आरोपी के पास से एक लैपटॉप, सीडी, पेन ड्राइव और कई मोबाइल मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.आरोपी के बारे में ये भी जानकारी मिली है कि इसके ऊपर इससे पहले साहेबगंज में भी इसी तरह का मामला दर्ज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement