Advertisement

सोशल मीडिया का एक चेहरा, जो तबाह कर रहा जिंदगी

हैकर्स और सिरफिरे ऐसे फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल आम तौर पर दो वजहों से करते हैं. एक तो ऐसी प्रोफाइल के जरिए लड़कियों को बदनाम कर उन्हें ब्लैकमेल करना और दूसरा उन्हें परेशान कर मजे लेना.

फेसबुक पर फ्रॉड का शिकार होतीं लड़कियां फेसबुक पर फ्रॉड का शिकार होतीं लड़कियां
सुरभि गुप्ता/प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

फेसबुक या यूं कहें सोशल मीडिया आज हर किसी की जरूरत है, लेकिन इस दुनिया में ऐसे धोखेबाजों की भी कोई कमी नहीं, जिनकी नजर आपकी इज्जत और दौलत पर है. अपने चेहरे पर फेक आईडी का चेहरा लगा कर ये धंधेबाज अक्सर मौका मिलते ही मॉर्फिंग के जरिए लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उन्हें बेइज्जत और ब्लैकमेल करते हैं.

Advertisement

मुसीबत की वजह फेसबुक प्रोफाइल
तमिलनाडु के सलेम की रहनेवाली बीएससी की एक छात्रा विनुप्रिया ने भी अपनी दूसरी सहेलियों की तरह बड़े शौक से एक फेसबुक प्रोफाइल बनाया था. इसी प्रोफाइल से वो अपने दोस्तों से भी जुड़ी थी और अक्सर अपनी सोच भी साझा करती थी. एक रोज यही प्रोफाइल उसके लिए सबसे बड़ी मुसीबत की वजह साबित हुई.

प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़
किसी ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ अश्लील तस्वीरें तैयार की और उन्हें ना सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, बल्कि उन्हीं तस्वीरों के साथ उसे टैग भी कर दिया. विनुप्रिया ने जब अपने फेसबुक प्रोफाइल का ये हाल देखा, तो वो चौंक गई.

कार्रवाई ना होने पर की खुदकुशी
विनुप्रिया के पिता ने इस सिलसिले में पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन जब कई रोज गुजरने के बावजूद ना तो फेक प्रोफाइल बंद हुआ और ना ही पुलिस ने कोई असरदार कार्रवाई की, तो फिर उसने मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

लड़कियों को ब्लैकमेल करने की कोशिश
जानकारों की मानें तो हैकर्स और सिरफिरे ऐसे फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल आम तौर पर दो वजहों से करते हैं. एक तो ऐसी प्रोफाइल के जरिए लड़कियों को बदनाम कर उन्हें ब्लैकमेल करना और दूसरा उन्हें परेशान कर मजे लेना.

हर कदम पर सावधान रहना जरूरी
वजह चाहे जो भी हो, ऐसा करना कानूनन जुर्म है. ऐसे में फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया से दूर रहना तो इसका हल नहीं है, लेकिन दुनिया से जुड़ने की इस कोशिश में हर कदम पर सावधान रहना यकीनन जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement