Advertisement

देर रात Uber कैब में सफर कर रही थी लड़की, सुबह मिली डेड बॉडी

अमेरिका में 21 साल की स्‍टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. उसने आखिरी बार Uber में सफर किया था, अगले दिन उसकी डेडबॉडी मिली. ऐसे में शक की सुई ड्राइवर की ओर घूम रही है.

Ciaya Jordan Whetstone (Facebook) Ciaya Jordan Whetstone (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • ड्राइवर की ओर घूम रही है शक की सुई
  • अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स का मामला

अमेरिका में मौजूद यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की एक स्‍टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, इस 21 साल की स्‍टूडेंट ने आखिरी बार देर रात Uber में सफर किया था. इसके बाद अगले दिन उसकी लाश अस्‍पताल में मिली.

पुलिस का कहना है कि स्‍टूडेंट को कोई प्राइवेट वाहन में अस्पताल में छोड़कर चला गया था. इस मामले में Uber ने भी कार्रवाई करते हुए संबंधित ड्राइवर का एक्‍सेस अपने प्‍लेटफॉर्म से कैंसिल कर दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस स्‍टूडेंट की मौत कैसे हुई? शक की सुई ड्राइवर की ओर घूम रही है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की सियाया जॉर्डन वेटस्टोन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की स्‍टूडेंट थीं. वह गत शुक्रवार को अपने दोस्‍तों को साथ घूमने गई थीं. लेकिन अगले दिन उनकी अस्‍पताल में लाश मिली. अब तक की जांच में सामने आया है कि जब उन्हें शनिवार को अस्‍पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

आखिरी कार्निवल परेड की थी अटेंड 
शुक्रवार को उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ कार्निवल परेड अटेंड की थी. उनकी दोस्‍त जूलियट ने बताया कि वह रात में परेड अटेंड करने के बाद करीब साढ़े 8 बजे चली गई थीं. उनके मुताबिक, इसके बाद एक और ग्रुप के साथ वह एक बार में रही. इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के पास चली गई थी. 

देर रात बुक की कैब 
लेकिन मध्‍य रात्रि में सियाया जॉर्डन वेटस्टोन ने फैसला किया कि वह जेंटिली में स्थित अपार्टमेंट में अपने पालतू कुत्‍ते को देखने जाएंगी. जूलियट ने दावा किया है कि सियाया अपना कुत्‍ता देखने गईं थी, इस दौरान Uber का ड्राइवर घर के बाहर ही मौजूद था. वहीं सियाया की रूममेंट रेसी व्‍हाइट ने दावा किया कि उसने कहा था कि ड्राइवर उसका दोस्‍त है. रेसी के मुताबिक सियाया नशे में धुत थी. उन्‍होंने उसे दोबारा बाहर जाने के लिए भी मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. 

Advertisement

एक दोस्‍त ने सुनी कैब ड्राइवर की बात 
वहीं सियाया के एक और दोस्‍त रॉबर्टो टॉरेस ने बताया कि उनकी देर रात करीब डेढ़ बजे बात हुई थी. तब वह Uber कैब में ही थी. टॉरेस ने दावा किया, बोले- मैंने उस ड्राइवर को ये बोलते हुए सुना जो सियाया से कह रहा था कि क्‍या तुम्‍हे पार्टी करना पसंद है? इसके बाद सियाया जॉर्डन वेटस्टोन ने रॉबर्टो से कहा कि वह दोबारा कॉल करेगी, लेकिन फोन नहीं आया. रॉबर्टो ने कहा कि मैंने कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. 

पुलिस और Uber ने क्‍या कहा 
वहीं, पुलिस ने कहा कि सियाया जॉर्डन वेटस्टोन एक स्‍थानीय अस्‍पताल में मृत हालत में मिली. वहीं Uber ने दावा किया उन्‍होंने ड्राइवर का अपने प्‍लेटफॉर्म से एक्‍सेस खत्‍म कर दिया है. वह जांच टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, ड्राइवर का नाम अब तक Uber ने जाहिर नहीं किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement