Advertisement

बिजनेसमैन ने लेक्चरर पत्नी को नौकरी के लिए कहा तो किया सुसाइड, पति भी ट्रेन से कटा

लेक्चरर पत्नी जॉब छोड़कर घर में बैठी तो पति दोबारा नौकरी के लिए फोर्स करने लगा. इस बात से नाराज पत्नी ने सुसाइड कर लिया. कुछ ही घंटों बाद पति ने भी सुसाइड कर लिया.

इस कपल ने किया सुसाइड इस कपल ने किया सुसाइड
परमजीत रंगपुरी
  • जालंधर,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • नौकरी के लिए कहा तो पत्नी ने किया सुसाइड
  • पति भी कुछ घंटों बाद रेल से कटकर मरा

शहर के नामी कॉलेज में पढ़ाने वाली लेक्चरार पत्नी ने जब जॉब छोड़ दिया तो पति उसपर दोबारा नौकरी करने के लिए दबाव डालने लगा. इससे तंग आकर पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ घंटों बाद पति ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी. यह सनसनीखेज घटना पंजाब के जालंधर शहर की है.

जालंधर की फ्रेंड कॉलोनी में एक दंपति की आत्महत्या करने से पूरा इलाका शोक में है. इस इलाके की रहने वाली एक निजी कॉलेज की लेक्चरार आशिमा ने बुधवार को अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके कुछ देर बाद लेक्चरार के पति विकास ने भी फिल्लौर रेल मार्ग पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

फिलहाल एक और जहां आशिमा की आत्महत्या का मामला जालंधर के थाना नंबर 1 की पुलिस देख रही है तो वहीं दूसरी और विकास की आत्महत्या का मामला जीआरपी के अधीन आते हुए इसमें जीआरपी कार्यवाही कर रही है. आशिमा जालंधर के एक नामी कॉलेज की लेक्चरार रह चुकी थी जबकि उसका पति विकास रेडीमेड कपड़ों का काम करता था.

पुलिस के मुताबिक, आशिमा के पिता ने अपने बयान में कहा है कि आशिमा एक प्राइवेट कॉलेज में नौकरी करती थी और थोड़ा समय पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी. इस दौरान उसका पति विकास लगातार उसको नौकरी दोबारा ज्वॉइन करने के लिए जबरदस्ती कर रहा था जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली.

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में विकास की ओर से भी फिल्लौर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने के बाद भी जीआरपी का कहना है कि इस मामले में विकास के घरवालों ने कोई भी बयान नहीं दिया है जिस कारण पुलिस ने धारा 174 का मामला दर्ज कर शव को वारिसों के हवाले कर दिया है.

Advertisement

इस पूरे मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी जसविंदर सिंह खैरा का कहना है कि फ्रेंड कॉलोनी में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी जो कि एपीजे कॉलेज की पूर्व लेक्चरार रही हैं. फिलहाल महिला के पिता के बयानों के आधार पर महिला के पति विकास के ऊपर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement