Advertisement

महाठग का प्रेमजाल, लग्जरी गिफ्ट का झांसा... नोरा और जैकलीन के हैरान करने वाले खुलासे

दिल्ली में दो दिनों के भीतर बॉलीवुड सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही की दिल्ली पुलिस के सामने परेड हुई. पर सवाल ये है कि क्या ठगी के इस मामले में केवल यही दो बड़े चेहरे हैं या अभी भी कुछ चेहरों से पर्दा हटना बाकी है? हालांकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की जांच में तो एक तरह से नोरा को क्लीन चिट मिल चुकी है.

ED और EOW जैकलीन और नोरा से लंबी पूछताछ कर चुके हैं ED और EOW जैकलीन और नोरा से लंबी पूछताछ कर चुके हैं
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

हर फैशन शो में एक शोस्टॉपर होता है. शोस्टॉपर यानी उस शो का सबसे खास मेहमान. पर सवाल ये है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी के सबसे बड़े शो का शोस्टॉपर कौन है? दिल्ली में दो दिनों के भीतर बॉलीवुड सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही की दिल्ली पुलिस के सामने परेड हुई, पर सवाल ये है कि क्या ठगी के इस मामले में केवल यही दो बड़े चेहरे हैं या अभी भी कुछ चेहरों से पर्दा हटना बाकी है.

Advertisement

इस दौर के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेना जैकलीन और नोरा फतेही को महंगा पड़ गया. अब वही रिश्ता और तोहफे दोनों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की जांच में तो एक तरह से नोरा को क्लीन चिट मिल चुकी है. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों अभिनेत्रियों पर शिकंजा कस दिया है.

बुधवार को जहां जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर को लेकर EOW ने जहां लगातार 8 घंटे तक पूछताछ की, वहीं गुरुवार को नोरा फतेही का दिल्ली पुलिस के सवालों से सामना हुआ. दोनों ही दिन सुकेश और इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच की कड़ी पिंकी ईरानी भी पूछताछ के दौरान आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में मौजूद रहीं. जिसे दोनों अभिनेत्रियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई. क्योंकि पिंकी ईरानी ही वो इवेंट मैनेजर है, जिसने जैकलीन और नोरा को पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था.

Advertisement

जब जैकलीन की सुकेश के साथ दोस्ती हो गई थी, तो वहीं पिंकी ईरानी करोड़ों के गिफ्ट सुकेश की ओर से जैकलीन तक पहुंचाया और भिजवाया करती थी. जैकलीन के बाद अब दिल्ली पुलिस की EOW ने नोरा फतेही को रडार पर ले लिया. गुरुवार को नोरा फतेही को दिल्ली पुलिस ने ईओडब्लू के दफ्तर में तलब किया और उससे कई तरह के सवाल-जवाब किए गए. साथ ही पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गई.

जानकारी के मुताबिक जब जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही थी, तब जैकलीन इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी से भिड़ गई थी. ऐसे में पुलिस का सवाल था कि क्या जैकलीन और नोरा ने सबकुछ जानते हुए भी सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लिए? और यही वो सवाल है, जिसके ईर्द गिर्द दिल्ली पुलिस की जांच घूम रही है.

जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर सुकेश चंद्र शेखर की सच्चाई जानते हुए भी उससे करोड़ों के गिफ्ट लेने का शक है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है, उसकी जांच EOW के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. क्योंकि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का भी है. इसलिए इस एंगल से मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी अभी तक की जांच में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन को सुकेश का पार्टनर इन क्राइम पाया है. यानी दूसरे अल्फाजों में कहें तो जैकलीन ने सबकुछ जानते हुए भी किश्तों में सुकेश से करोड़ों के गिफ्ट ले लिए. सुकेश के ठगी के पैसों ने उसने काफी ऐश की. ईडी ने इस सिलसिले में कोर्ट को एक सप्लीमेंट चार्जशीट भी दी. जिसमें सुकेश के साथ जैकलीन के इस कनेक्शन का जिक्र भी किया गया है. 

जैकलीन की सफाई और कुछ जवाबों को लेकर पिंकी ईरानी उससे भिड़ गई. हालत ये हो गई कि जिन अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, वहीं उन दोनों को शांत करने में जुट गए. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इससे पहले भी जैकलीन को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन जैकलीन ने वहां आने की ज़रूरत नहीं समझी. तीसरी बार पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही तो वो पूछताछ में शामिल होने के लिए बुधवार को वहां पहुंची थी.

ईडी के बाद अब दोनों अभिनेत्रियों को दिल्ली पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ा रहा है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की ईडब्लूओ ने नोरा फतेही को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था. लेकिन वो 1 बजे वहां पहुंची. जबकि पिंकी ईरानी दोपहर 12 बजे से ही वहां मौजूद थी. पहले इन दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई और बाद में दोनों को एक दूसरे के आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किए गए.

Advertisement

नीली कार और काले कपड़ों में एक्ट्रेस नोरा फतेही EOW के दफ्तर पहुंची. करीब छह घंटे तक पूछताछ चली. आर्थिक अपराध शाखा से अफसरों ने महाठग सुकेश से रिश्तों को लेकर सवाल पूछे, सुकेश के साथ फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री की डिटेल भी पूछी. सबसे पहले आपको सवालों के बारे में बताते हैं-

सवाल नंबर-1- 2020 में चेन्नई में हुए एक इवेंट में आप गई थी,उस इवेंट को किसने ऑर्गेनाइज किया था? 

सवाल नंबर-2- सुकेश के साथ आप लगातार चैट क्यों कर रही थी?

सवाल नंबर-3- लीना द्वारा आयोजित इवेंट को लेकर किसने आपसे संपर्क किया? 

सवाल नंबर-4- आपको सुकेश की बीवी लीना ने क्या तोहफा दिया गया था?

पूछताछ के दौरान नोरा फतेही ने EOW के अफसरों के सवालों के जवाब दिए, बताया कि कैसे महाठग के संपर्क में आई हैं. नोरा ने सबसे पहले तोहफे के बारे में बताया जो उन्हें इवेंट के बदले में मिला था. नोरा ने बताया कि इवेंट अच्छे से हुआ, लीना मुझसे मिली और मुझे गुच्ची का बैग और आईफोन दिया. लीना ने कहा कि मेरे पति आपके बड़े प्रशंसक हैं, वो अभी आपसे मिल नहीं सकते लेकिन फोन पर बात कर सकते हैं. लीना ने सुकेश को लाउड स्पीकर पर रखा, सुकेश ने कहा- मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उसके बाद लीना ने बताया कि वो टोकन के रूप में एक नई BMW का देने वाला है.

Advertisement

नोरा ने आगे बयान देते हुए कहा 'मेरे पास बाद में एक फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को शेखर बताया, मैंने आगे की डील के लिए अपने रिश्तेदार का नंबर शेखर को भेज दिया.' नोरा फतेही ने उस BMW कार के बारे में बताया, जिसके बारे में EOW जानना चाहती थी.

नोरा ने बताया 'मैंने अपने रिश्तेदार बॉबी से कहा कि शेखर को बता दे कि मुझे BMW की जरूरत नहीं है. मेरे पास BMW है. बॉबी ने शेखर को बताया कि नोरा फतेही को BMW नहीं चाहिए. शेखर ने कहा- ठीक है और फिर बॉबी को BMW का ऑफर दिया. बाद में किसी दूसरी डील के तहत टोकन में BMW ली गई, नई 5 सीरिज की BMW  जो बॉबी के नाम पर रजिस्टर्ड है.

नोरा ने सुकेश के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी एजेंसी के साथ शेयर किए हैं. इससे पहले नोरा से दो सितंबर को भी पूछताछ की जा चुकी है. ये दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से पूछताछ की है. पुलिस ने नोरा और जैकलीन से उन तोहफों की लिस्ट भी मांगी है, जो सुकेश चंद्रशेखर से उन दोनों को मिले हैं. अब माना जा रहा है कि इस मामले में ईडी और ईओडब्लू और भी कई चेहरों को बेनकाब कर सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement