Advertisement

सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान डेथ केस की फाइल फिर खुली, SIT नए सिरे से करेगी जांच

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत की जांच दोबारा होगी. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. पुलिस उपायुक्त अजय बंसल की निगरानी में इंस्पेक्टर रैंक के अफसर केस की जांच करेंगे. इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है.

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत की जांच दोबारा होगी. सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत की जांच दोबारा होगी.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान डेथ केस की फाइल दोबारा खोल दी गई है. सुशांत और दिशा की मौत के बीच कनेक्शन की बात लंबे समय से कही जा रही है. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने दिशा डेथ केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जो कि नए सिरे से काम करेगी. इस एसआईटी को पुलिस उपायुक्त अजय बंसल लीड कर रहे हैं. उनकी निगरानी में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चिमाजी अधव मामले की जांच करेंगे.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अफसर के बताया, "मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान मौत मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव मामले की जांच करेंगे. पुलिस उपायुक्त अजय बंसल इस जांच की निगरानी करेंगे.'' दिशा सलियन (28) ने 8 जून, 2020 को मुंबई में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त आरोप लगाया गया था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है. लेकिन शुरूआती जांच में पुलिस ने खुदकुशी का केस बताकर क्लोज कर दिया था.

बीजेपी नेताओं ने की थी एसआईटी जांच की मांग

पिछले साल के शीतकालीन सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा था कि दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिशा सालियान की हत्या की गई है. इस मामले में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे विधायक आदित्य ठाकरे का नाम शामिल करने की मांग की गई थी. बीजेपी एमएलसी प्रवीण दरेकर ने पिछले हफ्ते कहा था कि कई नेता लंबे समय से मांग कर रहे है कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए. एक दूसरे एमएलसी प्रसाद लाड ने भी एसआईटी की मांग की थी.
 
दिशा और सुशांत की मौत के बीच 5 दिन का फासला

Advertisement

बताते चलें कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बीच पांच दिन का फासला था. 8 और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात करीब 2 बजे दिशा सालियान की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर जाने पर मौत हो गई थी. इसके 5 दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. उस वक्त दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए गए थे. दिशा की लाश का पोस्टमॉर्टम घटना के दो दिन बाद किया गया था. इस पर सवाल उठा था कि बोरीवली पोस्टमॉर्टम सेंटर पर दिशा की ऑटोप्सी होने में दो दिन देरी क्यों हुई थी? 

यह भी पढ़ें: नाइट पार्टी, कॉकटेल और मौत... दिशा सालियान के फ्लैट में उस रात क्या हुआ था?

ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुए थे कई सनसनीखेज खुलासे

उस वक्त जब ऑटोप्सी की रिपोर्ट आई तो पता चला था कि सिर में चोट लगना और कई तरह की अप्राकृतिक चोटें दिशा की मौत का कारण थीं. क्योंकि वह 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरी थी. उनको मल्टीपल इंजरी हुई थी. हालांकि, दिशा सालियान के साथ किसी तरह का फ‍िजिकल असॉल्ट नहीं किया गया था. उस वक्त सोशल मीडिया में दिशा की मौत के पीछे कई कॉन्सपायरेसी थ्योरीज बताई गई थी. यहां तक कि दिशा की मौत को सीधे तौर पर सुशांत की मौत से जोड़ा गया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सहित तमाम लोगों ने तो इस केस से सीधे आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ दिया था.

Advertisement

सीबीआई ने मानी खुदकुशी, थ्योरी पर उठे थे सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने दिशा सालियान की मौत की भी छानबीन की थी. सीबीआई ने दावा किया था कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी. वो बहुत ज्यादा नशे में थी, जिसकी वजह से अपने फ्लैट से नीचे गिर गई. उस दिन उन्होंने अपने फ्लैट पर जन्मदिन की पार्टी रखी थी. वहां उसके कई दोस्त भी मौजूद थे. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ जमकर ड्रिंक किया. इसके बाद सबने खाना खाया था. पार्टी खत्म होने के बाद वो अपने घर की बालकनी में खड़ी थी. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गईं. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

इन बातों को आधार मानकर सरकार ने दिया आदेश

सीबीआई की थ्योंरी कई लोगों के गले के नीचे नहीं उतरी. क्योंकि एक बात समझ नहीं आ रही थी कि जब वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं, तो उसकी मौत के वक्त वो लोग कहां थे? अगर उसके दोस्त चले भी गए होंगे, तो भी उसका ब्वॉयफ्रेंड तो वहीं होगा? यदि सबकी मौजूदगी में दिशा की मौत हुई थी तो उन लोगों ने सामने आकर ये बात क्यों नहीं बताई? जबकि पूरा देश दिशा की हत्या की बात कह रहा था. इस मामले में शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे का नाम भी लिया गया था. शायद ऐसी ही बातों को आधार बनाकर अब महाराष्ट्र सरकार इस केस की फाइल दोबारा खोलने जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement