Advertisement

बुलंदशहर गैंगरेपः जमानत पर रिहा हो सकते हैं तीन आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चर्चित गैंगरेप कांड के तीन आरोपियों को अदालत जमानत पर रिहा कर सकती है. इन आरोपियों में जबर सिंह, रईस और शावेज के नाम शामिल हैं. इन तीनों को अदालत ने एक अगस्त को जेल भेजा था.

दूसरे तीन आरोपियों की जमानत के लिए भी तैयारी की जा रही है दूसरे तीन आरोपियों की जमानत के लिए भी तैयारी की जा रही है
परवेज़ सागर
  • बुलंदशहर,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चर्चित गैंगरेप कांड के तीन आरोपियों को अदालत जमानत पर रिहा कर सकती है. इन आरोपियों में जबर सिंह, रईस और शावेज के नाम शामिल हैं. इन तीनों को अदालत ने एक अगस्त को जेल भेजा था.

बुलंदशहर गैंगरेप मामले के तीन आरोपियों की तरफ से जमानत याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को दो-दो लाख के दो-दो जमानतियों की व्यवस्था करने पर जमानत देने की बात कही थी. इसके बाद आरोपियों ने जमानतियों का इंतजाम कर लिया था.

Advertisement

अब अदालत में जमा किए गए उनके दस्तावेजों की तस्दीक के बाद गुरुवार को जबर सिंह, रईस और शावेज की जमानत हो सकती है. इस मामले के सभी आरोपी बावरिया गिरोह के सदस्य बताए जा रहे थे.

इन तीनों के अलावा, बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तीन आरोपियों सलीम, प्रवेश और साजिद को भी जमानत पर रिहा कराने की कोशिश की जा रही है. उनके वकीलों की तरफ से इस संबंध में याचिका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि इसी साल 29 जुलाई की देर रात बुलंदशहर में हाईवे पर गिरोह के कई लोगों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर सूबे में सियासत भी गर्मा गई थी. अभी तक इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement