Advertisement

रांची: पुलिस अफसर की पिटाई मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

झारखंड के रांची शहर के डोरंडा इलाके में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पिटाई मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पुलिसकर्मी एक महिला द्वारा अपने पुलिस अफसर की पिटाई के दौरान मूक दर्शक बने खड़े थे. इसके साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ जांच की जा रही है.

झारखंड के रांची में महिला ने की पुलिस अफसर की पिटाई झारखंड के रांची में महिला ने की पुलिस अफसर की पिटाई
मुकेश कुमार/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

झारखंड के रांची शहर के डोरंडा इलाके में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पिटाई मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पुलिसकर्मी एक महिला द्वारा अपने पुलिस अफसर की पिटाई के दौरान मूक दर्शक बने खड़े थे. इसके साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर के पिटाई मामले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिल टोप्पो, हवलदार अशोक राणा और सिपाही रमेश उरांव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि एक होमगार्ड की पत्नी द्वारा एएसआई की पिटाई के समय चुपचाप खड़े रहे थे.

बताते चलें कि रांची शहर के डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी समय होमगार्ड का एक जवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने उसे रोक तो उनके बीच विवाद हो गया. इसके बाद महिला ने पुलिस अफसर की चप्पल से पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने भी हाथ छोड़ दिया.

महिला ने आरोप लगाया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने वाहन चेकिंग के दौरान उसके साथ बदतमीजी की और छेड़छाड़ करना चाहा. इसलिए वह उसे मारने लगी. सरेराह महिला उसे मारती रही, पुलिसवाला भागता रहा. सिटी एसपी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद थाने में होमगार्ड जवान और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement