Advertisement

थानाध्यक्ष हत्याकांड: दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

गया के कोठी थानाध्यक्ष हत्या मामले में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के दो आरोपियों साने और सानू को एसआईटी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीन अक्टूबर को अपराधियों ने सुबह में टहल रहे गया के कोठी के थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मृतक थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी मृतक थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

गया के कोठी थानाध्यक्ष हत्या मामले में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के दो आरोपियों साने और सानू को एसआईटी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीन अक्टूबर को अपराधियों ने सुबह में टहल रहे गया के कोठी के थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, कोठी थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी को थाना से कुछ ही दूरी पर उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वो सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे और कोठी थानाध्यक्ष के सीने में चार-चार गोलियां दाग दी थी.

इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए थे. एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. एक साल पहले कोठी के थाना प्रभारी बनने के बाद से ही कयामुद्दीन ने अपराधी गिरोह पर नकेल कसना शुरू कर दिया था, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement