Advertisement

दिल्लीः घर में देवर भाभी का बेरहमी के साथ कत्ल

दिल्ली में सुबह का सूरज अभी ठीक से ऊगा भी नही था, अलसायी दिल्ली नींद से जागने की कोशिश कर रही थी कि तभी रणहौला के विकासनगर के एस ब्लॉक में दोहरे की कत्ल की वारदात से सनसनी मच गई. मरने वाले रिश्ते में देवर और भाभी थे.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

दिल्ली में सुबह का सूरज अभी ठीक से ऊगा भी नही था, अलसायी दिल्ली नींद से जागने की कोशिश कर रही थी कि तभी रणहौला के विकासनगर के एस ब्लॉक में दोहरे की कत्ल की वारदात से सनसनी मच गई. मरने वाले रिश्ते में देवर और भाभी थे.

मामला दिल्ली के विकासनगर इलाके का है. जहां एस ब्लॉक के मकान नम्बर 46 में उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां रहने वाली 42 वर्षीय सुनीता की लाश घर की पहली मंजिल पर मिली. इस बात पता तब चला जब मृतका की बेटी घर में दाखिल हुई. पुलिस घर पर आई तो तलाशी के दौरान छत पर दूसरी लाश देखकर हैरान रह गई.

Advertisement

घर की छत पर पड़ी खून से सनी लाश सुनीता के देवर राजेश की थी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि सुनीता कई साल से इस घर में रहती थी. उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि एक बेटा है जो अपनी बहन के साथ ही रहता है.

सुनीता के पति का पहले ही देहांत हो चुका है. सुनीता का 45 वर्षीय देवर राजेश अक्सर उनके घर में आकर रहता था. शुक्रवार को भी राजेश वहां आया था और घर की छत पर सो गया था. लेकिन शनिवार की सुबह छत पर राजेश की लाश बरामद हुई.

पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि सुनीता के शरीर पर कई जगह ज़ख्म मौजूद थे जबकि उसके देवर राजेश के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था. शुरुआती तफ्तीश के बाद पुलिस का कहना है कि घर में कोई लूटपाट नहीं हुई है. अब इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर देवर भाभी का कत्ल किसने और क्यों किया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामे की कार्रवाई के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement