सीरियल किलर: सुहागरात के बाद पत्नी को खिला देता था साइनाइड!
कर्नाटक के मेंगलूर के रहने वाले कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन का असली नाम मोहन कुमार था. उसका जन्म 1963 में हुआ था. वह पेशे से स्कूल टीचर था. वह अक्सर शादी का झांसा देकर महिलाओं को फंसाता और उनकी हत्या कर गहने लूट लेता था.
मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है भारत के कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन के बारे में, जो सुहागरात के बाद महिला की हत्या कर देता था.