Advertisement

हाथरस कांडः मौके पर मौजूद सबसे पहले चश्मदीद का दावा, लड़की चीख रही थी और पास में खड़े थे मां-भाई

हम बात कर रहे हैं हाथरस कांड के चश्मदीद विक्रम सिंह की. दरअसल, जहां पीड़िता गंभीर हालात में मिली थी वो खेत विक्रम सिंह का ही है. विक्रम का दावा है कि वह सुबह अपने खेत में चारा काट रहा था. जब उसने लड़की के चीखने की आवाज सुनी तो वो मौके की तरफ भागा था.

हाथरस कांड की पीड़िता का परिवार इस मामले की सुनवाई यूपी के बाहर चाहता है हाथरस कांड की पीड़िता का परिवार इस मामले की सुनवाई यूपी के बाहर चाहता है
अरविंद ओझा
  • हाथरस,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • घटनास्थल के पास ही काम कर रहा था विक्रम
  • सबसे पहले पहुंचा था मौका-ए-वारदात पर
  • लड़की की मां और बड़ा भाई थे मौके पर मौजूद

पूरे देश में गुस्सा भर देने वाले हाथरस कांड में रोज कुछ नया सामने आ रहा है. इस केस में अब तक आपने कई लोगों के बयान सुने होंगे. लेकिन हम आपको पहली बार उस शख्स का बयान बताने जा रहे हैं, जिसका दावा है कि वो सबसे पहले मौका-ए-वारदात पर पहुंचा था. या आप कह सकते हैं कि वो घटना के वक्त मौका-ए-वारदात से चंद कदमों की दूरी पर ही मौजूद था.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं हाथरस कांड के चश्मदीद विक्रम सिंह की. दरअसल, जहां पीड़िता गंभीर हालात में मिली थी वो खेत विक्रम सिंह का ही है. विक्रम का दावा है कि वह सुबह अपने खेत में चारा काट रहा था. जब उसने लड़की के चीखने की आवाज सुनी तो वो मौके की तरफ भागा था. विक्रम का दावा है कि 14 सितंबर को जब वह सुबह अपने खेत में था. तभी उसने लड़की की चीखने की आवाज सुनी थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

विक्रम के मुताबिक जब वो मौके पर गया, तो उसने देखा कि उसके खेत में ही लड़की जमीन पर पड़ी हुई थी. पीड़ित लड़की का बड़ा भाई और लड़की की मां वहां खड़े थे. विक्रम के मुताबिक वो घबरा गया था. लड़की के गले पर चोट थी. वो भाग कर लवकुश और उसकी मां को ये बताने के लिए पास के खेत में गया और उन्हें मौके पर चलने के लिए कहा.

Advertisement

विक्रम का दावा है कि जब वो वापस आया तो लड़की का भाई मौके से जा चुका था. लड़की खेत में ही पड़ी हुई थी और उसकी मां वहां अकेले खड़ी थी. लड़की की मां ने कहा कि मेरे बेटे को घर से बुला लाओ. विक्रम का दावा है कि जब वो लड़की के घर गया और लड़की के भाई को कहा कि चलो तुम्हारी बहन की हालत खराब है. तो लड़की के भाई ने कहा "जब 5-6 लोग आ जाएंगे तब मैं आऊंगा." 

विक्रम का कहना है कि उसके बाद वह अपने घर आया और सबको लड़की के बारे में बताया. फिर गांव में भीड़ जुटी और सब मौका-ए-वारदात की तरफ गए. बता दें कि अब इस पूरे मामले की छानबीन सीबीआई कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement