Advertisement

तीन साल पहले नाबालिग ने किया था मां-बहन का कत्ल, सबूतों की कमी से मिली थी रिहाई

लखनऊ में भाई और मां का कत्ल करने वाली लड़की महज 14 साल की है. मगर इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे तीन साल पहले यूपी के नोएडा में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां-बहन को ऐसे ही बेरहमी से कत्ल कर दिया था.

आरोपी नाबालिग उस वक्त डबल मर्डर करने के बाद घर से फरार हो गया था आरोपी नाबालिग उस वक्त डबल मर्डर करने के बाद घर से फरार हो गया था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ था डबल मर्डर
  • मां-बेटी को बेरहमी से किया गया था कत्ल
  • नाबालिग बेटा ही निकला था कातिल

लखनऊ में भाई और मां का कत्ल करने वाली लड़की महज 14 साल की है. मगर इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे तीन साल पहले यूपी के नोएडा में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां-बहन को ऐसे ही बेरहमी से कत्ल कर दिया था. लेकिन अब वो नाबालिग कानून की पकड़ से आजाद हो चुका है. हत्याकांड को अंजाम देने के 4 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने बनारस से बरामद कर लिया था. डबल मर्डर के बाद नाबालिग लड़का घर से फरार था. आरोपी लड़के ने अपनी फरारी के चार दिन देश के अलग-अलग सात शहरों में घूमकर काटे थे. फिर बनारस आकर उसने किसी के फोन से अपने पिता को फोन किया था. तब पुलिस उस तक पहुंची थी.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 में हुआ था डबल मर्डर 
बात साल 2017 की है. 4 दिसंबर का दिन था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 की एक सोसायटी के टावर जी में फ्लैट नंबर 1446 में अग्रवाल फैमिली रहती थी. जिनका टाइल्स का कारोबार था. 4 तारीख की शाम से परिवार के लोग घर मे मौजूद मां और बच्चों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. जब कई घंटों तक कोई संपर्क नहीं हुआ, तब परिवार के लोगों ने उनके घर के पास रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया.

मौका-ए-वारदात से लापता था नाबालिग
जब रिश्तेदार घर पहुंचे. तब फ्लैट बाहर से बंद था और न्यूज पेपर बाहर पड़ा था. उन्होंने खिड़की तोड़ कर अंदर झांका तो उन्हें वहां अंजलि और उनकी बेटी की लाश नजर आई. जिसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई. तब पुलिस ने आकर घर के दरवाजे का लॉक तोड़ा और अंदर दाखिल हुई. अंदर मां-बेटी की लाश थी लेकिन बेटा लापता था. परिवार वाले और पुलिस को आशंका हुई कि किसी ने उसे अगवा तो नहीं कर लिया.

Advertisement

कत्ल में कैंची, बैट और पिज्जा कटर का इस्तेमाल
पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक क्रिकेट बैट, कैंची और पिज्जा कटर भी बरामद किया. ये सारा सामान इस बात की गवाही दे रहा था कि कत्ल में इसका इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस का पहला काम था, परिवार के 15 वर्षीय बेटे को तलाशना, जो कत्ल के बाद से ही गायब था. इस केस में पुलिस के लिए सबसे अहम कड़ी बेटा ही था. लिहाजा पुलिस ने सबसे पहले सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की.

सीसीटीवी फुटेज में जाते दिखा था आरोपी
पुलिस ने वहां के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए. सीसीटीवी फुटेज में अग्रवाल परिवार का बेटा आखिरी बार दिखाई दिया था. पहले रात 8 बजकर 16 मिनट पर मां और बहन के साथ बाजार से घर आते हुए लिफ्ट के अंदर और फिर रात 11 बजकर 15 मिनट पर उसी लिफ्ट से घर से बाहर जाते हुए. लेकिन बाहर जाते वक्त उसके कपड़े बदले हुए थे. पीठ पर पीछे की तरफ एक बैग था और हाथ में मोबाइल फोन.

गार्ड से हाथ मिलाकर गया था नाबालिग 
उन्हीं तीन घंटों के अंदर अंजलि और उसकी बेटी का कत्ल हुआ था. मगर सीसीटीवी फुटेज में बेटे के हाव-भाव ऐसा कोई इशारा नहीं कर रहे थे कि वह दो-दो हत्याएं करके घर से निकला था. वह लिफ्ट से निकला और आराम से बाहर चला गया. उसने एक कैब ली, कार में बैठने से पहले एक गार्ड से हाथ मिलाया और वहां से चला गया. उस गार्ड के मुताबिक उसे ना तो कोई डर था, ना कोई घबराहट. उसके चेहरे पर भी कोई शिकन तक नहीं थी.

Advertisement

चार दिन, सात शहर
वो कैब से सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. कुछ देर वहां घूमता रहा और फिर वहां से उसने लुधियाना जाने वाली एक ट्रेन पकड़ ली. लुधियाना पहुंचकर कुछ देर स्टेशन पर बिताने के बाद वो चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया. ट्रेन चंडीगढ़ पहुंची. लड़का वहां उतरा और स्टेशन से बाहर आकर शिमला जाने वाली एक बस में सवार हो गया. शिमला में रात गुजारने के बाद वो फिर से चंडीगढ़ की बस में सवार हो गया और चंडीगढ़ लौट आया.

वहां वो कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद फिर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया और अचानक वो झारखंड जा रही एक ट्रेन में सवार हो गया. ट्रेन रांची पहुंच गई. वो रांची में उतरा. रातभर वहीं रहा. इधर-उधर घूमता रहा. फिर वो रांची से दिल्ली जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया. मगर वो दिल्ली नहीं पहुंचा. बल्कि रास्ते में मुगलसराय उतर गया. फिर वो बनारस पहुंच गया.

बनारस से पकड़ा गया था आरोपी
वहां भी वो इधर-उधर टहलता रहा. बाद में शायद वो परेशान हो गया. उसका फोन भी बंद हो गया था. तब उसने वहां किसी से मोबाइल फोन मांगकर अपने पिता के मोबाइल पर कॉल की और उन्हें बताया कि वो कहां है. पिता ने पुलिस को उसकी लोकेशन बताई. नोएडा पुलिस की एक टीम फौरन बनारस रवाना हो गई. वहां लोकल पुलिस की मदद से नोएडा पुलिस ने उसे दशाश्वमेघ घाट से पकड़ लिया. 

Advertisement

सबूतों की कमी के चलते मिली थी रिहाई
उसी रात पुलिस उसे लेकर वापस नोएडा आ गई थी. उसने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया था. मामला एक नाबालिग से जुड़ा था, लिहाजा केस किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के समक्ष चल रहा था. 9 दिसंबर 2017 से ही आरोपी को नोएडा के बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था. उसके खिलाफ मामला चलता रहा. लेकिन सबूतों की कमी के चलते किशोर न्याय बोर्ड ने 20 मई 2019 को दूसरे चरण में आरोपी किशोर को संप्रेक्षण गृह से रिहा कर दिया.

पिता ने दिया था खराब मानसिक स्वास्थ का हवाला
उस वक्त आरोपी की उम्र 17 साल हो चुकी थी. लड़के के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके क्योंकि मामले में गवाह के रूप में केवल एक ही शख्स था और वो थे आरोपी के पिता. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिता ने ही बोर्ड के समक्ष लड़के के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा मेडिकल रिकॉर्ड पेश किया था. उन्होंने बोर्ड को बताया था कि उनके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी.

दूसरी जगह हो गए थे शिफ्ट
रिहाई के बाद उस लड़के को पिता अपने साथ घर ले गए थे. हालांकि गौर सिटी-2 का वो फ्लैट उन्होंने छोड़ दिया था, जहां वो हत्याकांड हुआ था. इसके बाद वो किसी दूसरी जगह चले गए थे. अब वो कहां है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. आरोपी ने बाल संप्रेषण गृह में रहते हुए ही दसवीं कक्षा की परिक्षा दी थी और वह पास भी हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement