Advertisement

UP: अलीगढ़ में बच्चा चोरी का डर, मां-बाप ने ऐसे बांध दिया जैसे जानवर!

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की सरोज नगर कॉलोनी के बाहर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार अपने बच्चों को लोहे की जंजीर और ताले में जकड़कर रखते हैं. दरअसल, बच्चा चोरी होने के डर से बच्चों को इस क्रूरता के साथ रखने के लिए उनके मां बाप मजबूर हैं.

UP: यहां अपने बच्चों को लोहे की जंजीरों में जकड़ कर रखते हैं मां-बाप. (प्रतीकात्मक फोटो) UP: यहां अपने बच्चों को लोहे की जंजीरों में जकड़ कर रखते हैं मां-बाप. (प्रतीकात्मक फोटो)
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • 2 हफ्ते पहले 2 वर्ष की मासूम बच्ची हुई थी किडनैप
  • अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना इलाके के सरोज नगर का मामला

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की सरोज नगर कॉलोनी के बाहर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार अपने बच्चों को लोहे की जंजीर और ताले में जकड़कर रखने को मजबूर हैं. इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है और लोग इसे क्रूरता की नजर से भी देखते हैं. वहीं, बच्चों के मां-बाप की मजबूरी देख हर कोई सन्न रह जाता है. दरअसल, बच्चा चोरी होने के डर से बच्चों को इस क्रूरता के साथ रखने के लिए उनके मां बाप मजबूर हैं.

Advertisement

उनका कहना है कि 2 हफ्ते पहले रात को सोते वक्त उनकी एक 2 वर्ष की मासूम बच्ची को बच्चा चोर चोरी कर ले गए. इसका मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज तो हो गया लेकिन अभी तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं खोज सकी है. बच्चा चोर गैंग के भय से मां-बाप मासूम बच्चों को क्रूरता भरी नींद देने को मजबूर हैं.

बच्चों को लोहे की जंजीरों में जकड़ कर रखने पर मजबूर हैं मां-बाप.

 
ये मामला अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना इलाके के क्वार्सी बाईपास स्थित सरोज नगर, गली नं 6 का है. जहां नीलाधर और राजा नाम के बंजारों और लोहार के परिवार झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. परिजनों ने बताया कि 22 जून की रात 3-4 बजे के बीच झुग्गी के बाहर मां के साथ सो रही 2 साल की मासूम बेटी शिवानी को बच्चा चोर गैंग चोरी कर ले गया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई.

Advertisement

इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी है. परिजनों का कहना है कि अब बच्चों को लेकर बहुत डर लगता है कि कहीं, इन बच्चों में से कोई बच्चा चोरी न हो जाए. इसलिए दिन हो या रात जब भी घर बड़े सदस्य नींद लेते हैं तो बच्चों को चारपाई या पलंग में लोहे की जंजीर और ताले में जकड़ देते हैं जिससे कि कोई उन्हें चोरी न कर सके.

लोहे की जंजीरों में जकड़े बच्चे.

हालांकि, परिजनों का कहना है कि बच्चों को लोहे की जंजीर और तालों से पीड़ा होती है. बच्ची के परिजनों ने नराजगी जताते हुए कहा कि अगर हम अमीर होते तो हमारी सुनी जाती, हम गरीबों की कौन सुनेगा. बच्चे सुरक्षित रहें और रात को सोते समय उठाकर कोई न ले जा सके, इसलिए मां-बाप को दिल पर पत्थर रखकर अपने बच्चों के बचपन को जंजीरों में कैद करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement