Advertisement

दुबई से गैंगस्टर की कॉल, वकील की हत्या की साजिश और संभल में हिंसा... पुलिस चार्जशीट में हुए ये बड़े खुलासे!

Sambhal Violence: संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में दुबई में बैठे एक गैंगस्टर शारिक साठा का हाथ है. उसको संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है.

संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
आजतक ब्यूरो
  • संभल,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

Sambhal Violence Police Chargesheet: संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में दुबई में बैठे एक गैंगस्टर शारिक साठा का हाथ है. उसको संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है. उसने ही कॉल करके लोगों को भड़काया और जामा मस्जिद के सर्वे को रोकने के लिए कहा था. इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या का साजिश भी रची गई थी.

Advertisement

पुलिस ने हिंसा के इस मामले में गिरफ्तार 79 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उनके खिलाफ बलवा, आगजनी और गोलीबारी का आरोप लगाते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किए जाने की बात कही गई है. संभल के एसपी केके बिश्नोई ने खुलासा किया है कि शारिक साठा गैंग से जुड़े मो. गुलाम ने साल 2014 में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर गोली चलाई थी. उसको ही वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी.

संभल पुलिस की एसआईटी ने 24 नवंबर की हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियारों के सप्लायर मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया था. वो संभल हिंसा के सबसे बड़े मास्टरमाइंड गैंगस्टर शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है, जिसका डी कंपनी से कनेक्शन बताया जा रहा है. पुलिस ने गुलाम के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 32 बोर की 2 पिस्तौल, तीन विदेशी पिस्तौल, तीन विदेशी कारतूस बरामद किए थे. ये कारतूस चेकोस्लोवाकिया, ब्रिटेन और जर्मनी में बने हुए थे. 

Advertisement

सांसद बर्क के संरक्षण में गैंगस्टर शारिक साठा

इससे पहले घटनास्थल से पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूस भी बरामद किए गए थे. पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर शारिक साठा पिछले दो दशक से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के संरक्षण में काम कर रहा है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गुलाम ने बताया कि 23 नवंबर को उसने अपने बॉस शारीक साठा से फोन पर बातचीत की थी. उसको फोन पर संभल के शख्स के द्वारा जानकारी दी गई कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे होना है. 

कारों की चोरी और हथियारों की तस्करी

गैंगस्टर शारिक साठा मस्जिद का सर्वे किसी भी हाल में नहीं होने देना चाहता था. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि शारिक साठा दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चोरी करने का काम करता है. वो इस गैंग का असली सरगना है. वो जाली पासपोर्ट बनवाकर कुछ साल पहले दुबई चला गया था. वहां बैठकर इस गैंग को संचालित कर रहा है. भारत में उसका काम गुलाम देखता था. वो चोरी की गाड़ियां मणिपुर, बर्मा और नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर पर सप्लाई करता था.

बाबर की निशानी को बचाने के लिए हिंसा!

इसके बदले उनको अत्याधुनिक हथियार मिलते थे. इन हथियारों को देशभर में सप्लाई किा जाता है. गुलाम के पास से पुलिस को बड़ी संख्या में असलहे मिले थे. उसने ये भी कहा कि संभल की जामा मस्जिद को 500 साल पहले बाबर के द्वारा बनाया गया था. यह उसकी निशानी है. इसलिए ये लोग उसे हर हाल में बचाना चाहते हैं. उसने पूछताछ में बताया, ''जामा मस्जिद की रक्षा हमारा काम है. हमारे नेताओं ने कहा था कि सर्वे किसी भी हाल में नहीं होने देना है.''

Advertisement

सांसद संभल के नाम से बना व्हाट्सऐप ग्रुप 

संभल एसपी ने बताया कि हिंसा से जुड़े कई व्हाट्सऐप ग्रुप मिले हैं. इसमें एक सांसद संभल के नाम से बना हुआ है. इस ग्रुप में 21 नवंबर की रात को लोगों को इकट्ठा होने की जानकारी दी गई थी. इसी तरह से 23 नवंबर को भी इसी ग्रुप में लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा गया था. ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है. उन लोगों को बुलाकर उनके व्हाट्सएप ग्रुप भी खंगालें जाएंगे. इस मामले अधिकारी जानकारी के लिए शारीक साठा से पूछताछ जरूरी है.

गुलाम के मोबाइल में मिला था जंगी ऐप

पुलिस की मानें तो गुलाम के मोबाइल से एक जंगी ऐप मिला है. इस ऐप का डाटा किसी सर्वर पर स्टोर नहीं रहता है. इसलिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. गुलाम के पास से गैंगस्टर शारिक साठा और उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर बरामद हुआ है. पुलिस इंटरनेशनल अथॉरिटी से संपर्क करके डिटेल्स हासिल करेगी. शारीक की पत्नी को बुलाकर अपराध की दुनिया से कमाई हुई हुईं संपत्तियों के बारे में पहले ही जानकारी ले ली गई है. 

CJM कोर्ट में दाखिल हुई SIT की चार्जशीट

संभल कोतवाली में दर्ज 333/24 में 39 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट 
संभल कोतवाली में दर्ज 336/24 में 37 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
नखासा थाने में दर्ज 304/24 में 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
नखासा थाने में दर्ज 305/24 में 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement