Advertisement

क्या है गोल्डमैन की मौत का सच?

रात के अंधेरे में कातिलों ने फाइनेंसर और गोल्ड शर्ट की वजह से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवानेवाले दत्ता फुगे उर्फ हिंदुस्तान के गोल्ड मैन की जान खुद उन्हीं के शहर में ले ली. वो भी बीच सड़क पर पत्थरों से कुचल कर. लेकिन इससे भी हैरानी की बात है कि जिस शर्ट की बदौलत इस कारोबारी ने इतनी शोहरत कमाई, कत्ल की वारदात को एक दिन का वक्त गुजरते-गुजरते वो सोने की शर्ट रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई.

चिट एंड फंड कारोबारी थे दत्तात्रेय फुगे चिट एंड फंड कारोबारी थे दत्तात्रेय फुगे
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

ये कहानी है कि उस गोल्डमैन की, जो डेढ़ करोड़ रुपए की सोने की शर्ट पहन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुका था. लेकिन एक रोज रात के अंधेरे में उसका कत्ल हो गया और कत्ल की गुत्थी के सुलझते-सुलझते साढ़े तीन किलो वजन वाली सोने की वो शर्ट भी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. तो क्या कत्ल से शर्ट के गायब होने का कोई रिश्ता था? या फिर सच्चाई कुछ और है?

Advertisement

चार साल पहले पुणे के जिस कारोबारी ने अपने जिस्म पर डेढ़ करोड़ की सोने की शर्ट सजा कर पूरी दुनिया को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था, उसे ऐसी चौंकानेवाली और दर्दनाक मौत मिलेगी, ये किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था. लेकिन जो नहीं सोचा था, वही हो गया. रात के अंधेरे में कातिलों ने फाइनेंसर और गोल्ड शर्ट की वजह से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवानेवाले दत्ता फुगे उर्फ हिंदुस्तान के गोल्ड मैन की जान खुद उन्हीं के शहर में ले ली. वो भी बीच सड़क पर पत्थरों से कुचल कर. लेकिन इससे भी हैरानी की बात है कि जिस शर्ट की बदौलत इस कारोबारी ने इतनी शोहरत कमाई, कत्ल की वारदात को एक दिन का वक्त गुजरते-गुजरते वो सोने की शर्ट रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई.

Advertisement

दत्ता फुगे का क्तल किसने किया?
सवाल ये था कि आखिर रात के अंधेरे में दत्ता फुगे का कत्ल किसने और क्यों किया? वो भी तब जब दत्ता फुगे ने कपड़े की एक मामूली शर्ट पहन रखी थी. ऐसे में कत्ल के पीछे सोने की शर्ट लूटने जैसी कोई वजह भी नहीं हो सकती थी. तो जब पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो एक और चौंकानेवाली कहानी सामने आई. ये साफ हुआ कि जिस वक्त दत्ता फुगे का कत्ल हुआ, तब दत्ता के साथ खुद उसका बेटा शुभम फुगे भी मौजूद था. यानी कातिलों ने फुगे के बेटे सामने ही उसे अपना शिकार बनाया. इन हालात में वारदात से जुड़े तमाम सवालों का जवाब खुद शुभम ही दे सकता था. लिहाजा, पुलिस ने उससे पूछताछ करने का फैसला किया.

दत्ता फुगे की मौत की नई कहानी
जब दत्ता फुगे के बेटे शुभम ने पुलिस को अपना बयान दिया तो एक नई कहानी सामने आ गई. ये पता चला कि फुगे को बीती रात उसके एक दोस्त अतुल मोहिते ने अपनी बर्थ डे पार्टी के लिए बुलाया था और उसे अपने साथ ले कर गया था. लेकिन कुछ देर बाद फुगे के बेटे शुभम ने वो मंजर देखा कि उसके लिए उस पर यकीन करना भी मुश्किल था. अतुल मोहिते बीच सड़क पर अपने साथियों के साथ मिलकर फुगे का कत्ल कर रहा था. ये लोग फुगे को घेर बुरी तरह चाकुओं से गोदने के साथ-साथ पत्थरों से कुचल रहे थे और शुभम के वहां पहुंचते ही सभी के सभी कातिल मौके से भाग निकले.

Advertisement

जब गोल्डमैन के कत्ल की तफ्तीश आगे बढ़ी तो कातिलों के तौर पर पुलिस के सामने उसके दोस्तों का चेहरा ही बेनकाब हो गया. जिन्होंने रुपए पैसों की लेन-देन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन कातिलों का सुराग ढूंढ़ती पुलिस ने जब गोल्डमैन की शर्ट का पता लगाने की कोशिश की, तो उसे बड़ा झटका लगा. क्योंकि डेढ़ करोड़ की ये शर्ट गायब हो चुकी थी. और इसे लेकर गोल्डमैन के घरवाले और शहर का एक नामी ज्वेलर एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे थे.

साजिश के बाद किया गया फुगे का कत्ल
ये कत्ल अचानक आए किसी गुस्से का नतीजा नहीं था. बल्कि इसके पीछे कत्ल की सोची-समझी साजिश थी. जिसे अतुल मोहिते और उसके साथियों ने मिल कर रचा था. इन्हीं लोगों ने मिलकर साजिशन दत्ता फुगे को बर्थ डे पार्टी के नाम पर बुलाया था. लेकिन बर्थ डे सेलिब्रेशन का यही बहाना दत्ता फुगे की डेथ यानी कत्ल की वजह बन गया. दरअसल, दत्ता फुगे वक्रतुंड चिटफंड के नाम से एक कंपनी चलाता था. और इसी चिटफंड के कारोबार के सिलसिले में उसने पुणे और आस-पास के इलाकों में सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की वसूली की थी. इनमें बहुत से लोग ऐसे थे, जिन्हें दत्ता फुगे से अपने पैसे वापस चाहिए थे.

Advertisement

लेकिन पैसे मिलना तो दूर दत्ता फुगे सोने की शर्ट सिलवा कर तस्वीर खिंचवाता और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाता घूम रहा था. जाहिर है, जिन लोगों को फुगे से पैसे मिलने थे, उन्हें ये बातें फूटी आंख नहीं सुहाती थी. ऊपर से शर्ट की हिफ़ाज़त के लिए अक्सर फुगे अपने साथ 20-20 बॉडी गार्ड्स लेकर घूमता था. ऐसे में बहुत से लोग कई बार चाह कर फुगे के करीब नहीं फटक सकते थे. और इन्हीं हालातों में खुद उसके दोस्त अतुल मोहिते ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच ली. मोहिते ने अपने साथियों के साथ मिलकर जाल बिछाया और धोखे से दत्ता फुगे को बुला कर उसे चाकुओं से गोद कर पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की मानें तो दत्ता फुगे पर मोहिते के करीब डेढ़ लाख रुपए निकलते थे. बहुत से दूसरे लोगों के भी तकरीबन इतने ही रुपए फुगे पर बाकी थे. पुलिस की मानें तो कभी ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले फुगे ने वक्रतुंड मनी के नाम से बहुत से लोगों के रुपए हड़प रखे थे और लोगों ने फुगे के खिलाफ कई एफआईआर भी करवाए थे.

पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज कुछ मुकदमों के मद्देनजर उसे कानूनन तड़ी पार भी करवा रखा था. लेकिन जब फुगे से पैसे वापस मिलने की उम्मीद जाती रही, तो मोहिते और उसके साथियों ने मिल कर उसकी जान ले ली. लेकिन एक गोल्ड मैन के दर्दनाक कत्ल की इस कहानी में तब एक नया मोड़ आ गया, जब पता चला कि कत्ल के बाद से ही गोल्ड मैन की वो डेढ़ करोड़ रुपए वाली सोने की शर्ट रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुकी है. साढ़े तीन किलो वज़न वाले इस सोने के शर्ट के गायब होने की बात जब पुलिस को पता चली तो उसने फुगे परिवार से पूछताछ की. लेकिन फुगे परिवार का कहना है कि उसने शर्ट उसी राका ज्वेलर्स के पास रखवाई थी, जिन्होंने चार साल पहले इस शर्ट को बनाया था. लेकिन हैरानी भरे तरीके से राका ज्वेलर्स ने शर्ट अपने पास होने की बात से ही इनकार कर दिया. राका ज्वेलर्स का कहना था कि एक बार शर्ट बना कर दत्ता फुगे के हवाले कर देने के बाद उन्होंने दोबारा ना तो कभी वो शर्ट देखी और ना ही अपने पास रखी.

Advertisement

ऐसे में शर्ट की गुमशुदगी ने इस मामले को कहीं और भी ज़्यादा उलझा दिया है. सवाल ये है कि अगर शर्ट फुगे परिवार के पास भी नहीं है और राका ज्वेलर्स के पास भी नहीं, तो आख़िर वो है कहां? इस मामले पर सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन? जाहिर है पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या फुगे परिवार शर्ट को गायब दिखा कर लोगों के पैसे लौटाने से बचना चाहता है या फिर फुगे के जाने के बाद राका ज्वेलर्स शर्ट को लेकर ग़लत बयानी कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है चूंकि हाल के दिनों में दत्ता फुगे की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी, फुगे ने वो शर्ट किसी को बेच दी होगी. लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि अगर सच्चाई यही तो फिर फुगे के घरवाले शर्ट के गायब होने की बात क्यों कह रहे हैं. गोल्ड मैन के कत्ल के बाद डेढ़ करोड़ की शर्ट की गुमशुदगी अपने-आप में एक बड़ा राज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement