Advertisement

विकी गोस्वामी ने ममता कुलकर्णी को पत्नी मानने से किया इनकार

मुंबई पुलिस पहले 2 हजार करोड़ के एक ड्रग हाउल का पर्दाफ़ाश करती है और फिर इसी ड्रग हाउल के किंगपिन के तौर पर दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे विकी गोस्वामी का नाम सामने आता है. इसके बाद केन्या में बैठी विकी की हमराज और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी का नाम जुड़ता है. लेकिन अब इसी विकी ने खुलासा किया है कि ममता कुलकर्णी उसकी बीवी नहीं हैं.

ड्रग्स के मामले में सामने आया है विकी गोस्वामी और ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स के मामले में सामने आया है विकी गोस्वामी और ममता कुलकर्णी का नाम
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

मुंबई पुलिस पहले 2 हजार करोड़ के एक ड्रग हाउल का पर्दाफ़ाश करती है और फिर इसी ड्रग हाउल के किंगपिन के तौर पर दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे विकी गोस्वामी का नाम सामने आता है. इसके बाद केन्या में बैठी विकी की हमराज और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी का नाम जुड़ता है. लेकिन अब इसी विकी ने खुलासा किया है कि ममता कुलकर्णी उसकी बीवी नहीं हैं. अब सवाल ये है कि इतने साल बाद विकी के इस खुलासे के आखिर क्या मायने हैं?

Advertisement

ममता कुलकर्णी से आजतक की खास बातचीत के अंश
ममता कुलकर्णीः मेरा यकीन कीजिए, मैं एक आध्यात्मिक रास्ते पर हूं और मेरा इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं ड्रग से नफरत करती हूं, ड्रग लेनेवालों से भी नफरत करती हूं और इसका कारोबार करनेवालों से भी.
आजतकः तो आपके पति क्या काम करते हैं?
ममता कुलकर्णीः मैं ऐसे किसी आदमी के साथ खुद को नहीं जोड़ना चाहती, जो ड्रग के बिजनेस में हो. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आपको विकी को छोड़ दें. उसके रास्ते से हट जाएं. मैं नहीं जानती कि जब मैं उससे नहीं मिली थी, तब वो क्या था? लेकिन जब से मैं उससे मिली, तब से मैंने कभी उसका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं देखा.

आजतक से विकी गोस्वामी ने कहा- ममता नहीं हैं मेरी पत्नी
आजतकः जब भी आपका नाम आता है, ममता कुलकर्णी का भी ज़िक्र होता है.
विकी गोस्वामीः लाज़िमी है. वो एक सेलिब्रिटी हैं और ये उनके लिए मसाला है न. आप भी जानते हैं, आप पत्रकारिता में हैं और इन चीजों से वाकिफ हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वो मेरी पत्नी नहीं है. क्या आप ये जानते हैं?
आजतकः तो वो आपकी पत्नी नहीं है?
विकी गोस्वामीः हां, ये बात मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं. अगर कोई कहता है कि वो मेरी पत्नी हैं, तो उसे ये साबित करना चाहिए कि हमने कहां शादी की? किसी मंदिर में, मस्जिद में या चर्च में या फिर किसी रजिस्ट्री दफ्तर में.
आजतकः तो फिर आपका ममता कुलकर्णी से क्या रिश्ता है?
विकी गोस्वामीः वो मेरी शुभचिंतक हैं. जब मैं परेशानी में था, वो मेरे साथ खड़ी थी. इसका ये मतलब नहीं कि लोग जो कुछ कह रहे हैं, वो सही है. वो बकवास कर रहे हैं. लोगों को ये भी नहीं पता कि वो कितनी अच्छी हैं. हर बार ममता कुलकर्णी का पति... ममता कुलकर्णी का पति... क्या पति? मैं कसम खाता हूं.. मैंने कभी उनसे शादी नहीं की.

Advertisement

ममता ने नहीं किया पति मानने से इनकार
विकी ने आजतक को ये इंटरव्यू सोमवार यानी 2 मई को दिया जबकि इससे ठीक पांच रोज पहले यानी शनिवार, 28 मई को ममता कुलकर्णी ने आजतक से बात की. लेकिन इन इंटरव्यू में विकी ने जहां ममता को अपनी बीवी मानने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी तरफ ममता ने विकी को उसका पति बता कर पूछे गए सवाल का खुलकर जवाब दिया. अब सवाल ये है कि अगर वाकई विकी उनका पति नहीं है, तो ममता ने तभी इस पर ऐतराज क्यों नहीं किया.

2 हजार करोड़ के ड्रग्स की वैल्यू बताई ज़ीरो
मुंबई पुलिस बेशक इसी विकी गोस्वामी के नाम पर करोड़ों का ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप लगा कर उसका इंतजार कर रही हो, लेकिन सात समंदर पार अफ्रीका में बैठा यही विकी पुलिस की जांच पर हंस रहा है. वो कह रहा है कि जिस 23 टन एफीड्रिन को बरामद कर मुंबई पुलिस उसे 2 हजार करोड़ का ड्रग्स बता रही है, असल में मार्केट में उसकी कीमत धेले भर की नहीं है.

आजतकः ओके, तो ठाणे पुलिस आपको 2 हजार करोड़ के ड्रग हाउल का किंगपिन बता रही है. आपको क्या कहना है?
विकी गोस्वामीः (हंसते हुए) सबसे पहले मेरे भाई. मैंने आपको डिटेल भेजे हैं.
आजतकः ओके.
विकी गोस्वामीः आपको व्हाट्स एप्प पर. उसका वैल्यू ज़ीरो है. फिर 2 हज़ार करोड़ कहां से आए? कहां से...?

Advertisement

ऐसे सामने आया विकी गोस्वामी का नाम
दरअसल, मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों विदेशी मूल के एक शख्स को आधा किलो एफीड्रिन के साथ पकड़ा था लेकिन जब इससे पूछताछ हुई तो फिर कड़ियां जुड़ती चली गईं और विकी गोस्वामी का नाम भी सामने आ गया. पता चला कि केन्या में बैठा विकी गोस्वामी दरअसल इस ड्रग्स के कारोबार का किंगपिन है और वो केन्या में ड्रग्स का जाल फैलाने वाला था. इसके लिए उसने हिंदुस्तान में तीन लोग किशोर राठौर, मनोज जैन और जय मुखी से बातचीत की और इन्हें ड्रग्स सप्लाई का कांट्रैक्ट दिया. जिसके बाद ये पहली किश्त में 23 करोड़ एफीड्रिन केन्या भेजने के चक्कर में थे, लेकिन इससे पहले कि ऐसा हो पाता, मुंबई पुलिस ने 2 हजार करोड़ की कीमत का वो कंसाइनमेंट बरामद कर लिया.

विकी ने लगाया फंसाने की कोशिश का आरोप
हालांकि अब विकी ने जहां उस ड्रग्स का वैल्यू जीरो बताया, वहीं ये भी कहा कि इन लोगों से ड्रग्स को लेकर कभी उसकी मुलाकात हुई ही नहीं. विकी की मानें तो मनोज जैन से उसकी दूसरे बिजनेस के सिलसिले में मुलाकात हुई थी जबकि किशोर राठौर उसका फैमिली फ्रेंड है और जब भी वो या उसका परिवार केन्या घूमने आता है, वो उससे जरूर मिलते हैं. हालांकि इस बातचीत में जहां विकी ने खुद को कच्चा सोना, जेम स्टोन और कोयले कारोबारी बताया वहीं ये भी कहा कि कुछ लोग उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आजतकः क्या आप अपने एक-दो बिजनेस के बारे में बता सकते हैं?
विकी गोस्वामीः मैं कोल, पन्ना की खुदाई और सोने जैसे कई कारोबारों में हूं.
आजतकः तो क्या आप बता सकते हैं कि मनोज के साथ जनवरी में आपकी किस बात को लेकर मीटिंग हुई थी, जैसा पुलिस कह रही है.
विकी गोस्वामीः हां, हमारी मुलाकात हुई थी. वो सोने के बारे में बात कर रहा था. कांगो, तंजानिया, केन्या में सोना मिलता है. वो मुझे सोना दिलाने को कह रहा था. सोने का रॉ मटीरियल.

भारत नहीं आ सकता विकी गोस्वामी
इस बातचीत में विकी ने ये तो कहा कि वो किसी गलत धंधे में नहीं लेकिन साथ ही उसने भी कहा कि वो मुंबई आकर इन आरोपों का सामना नहीं करना चाहता. विकी का कहना है कि उसने केन्या सरकार से बॉन्ड भर रखा है... और उसे मोंबासा से बाहर जाने तक की इजाजत नहीं है और हिंदुस्तान आने का तो सवाल ही नहीं उठता.

ममता कुलकर्णी ने खुद पर लगाए आरोप बताए गलत
इस पूरे ड्रग सिंडिकेट का किंगपिन जिस शख्स को बताया गया, वो कोई और नहीं बल्कि वही विकी गोस्वामी है, जिसे अब तक दुनिया ममता कुलकर्णी के पति के तौर पर जानती थी. अब जब कथित पति का नाम ड्रग्स के धंधे में आए, तो बीवी का नाम भी उसी धंधे में जुड़े, इसमें कोई हैरानी नहीं. लेकिन ममता की मानें तो न सिर्फ विकी बेकुसूर है, बल्कि वो भी इस पुलिस की इस तमाम कार्रवाई और खुद पर लगे तमाम इल्जामों से अनजान हैं.

Advertisement

आजतकः अब ये समझा जा सकता है कि ठाणे पुलिस इस मामले में विकी को आरोपी बना रही है. तो क्या आप ठाणे पुलिस को कोई चिट्ठी लिख कर अपना पक्ष रखेंगी?
ममता कुलकर्णीः मैं क्यों वैसा करूंगी? मैं आरोपी नहीं हूं और मुझे ये भी नहीं पता कि वो विकी का नाम किस आधार पर ले रहे हैं. मैं हैरान हूं.
आजतकः तो क्या आप अपना पक्ष रखेंगी?
ममता कुलकर्णीः कोई पेपरवर्क नहीं, कुछ नहीं. मुझे नहीं पता वो किस आरोप की बात कर रहे हैं.

आजतक को दिए गए इस इंटरव्यू में तो ममता ने खुद को एफीड्रिन ड्रग्स से ही अंजान बताया जबकि मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो ममता न सिर्फ विकी के साथ इस धंधे में शामिल हैं, बल्कि विकी के बदले दूसरे मुल्कों में ड्रग डीलरों से मीटिंग भी करती रही हैं. जाहिर है, मुंबई पुलिस के पास अपने इन बातों के हक में क्या सुबूत हैं, ये तो वही बता सकती है लेकिन हिंदुस्तान से दूर ममता और विकी के तेवर फिलहाल कायम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement