Advertisement

मीटिंग में सोने पर तानाशाह किम जोंग उन ने शिक्षामंत्री को मरवा दी गोली

अपने रक्षा मंत्री को इसी नींद के बदले मौत की सजा दाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जेंग उन ने अब अपने शिक्षा मंत्री को भी ठीक उसी तरह से गोलियों से भून कर मौत की सजा दी है. शिक्षा मंत्री की गलती बस इतनी थी कि एक मीटिंग में उन्हें हल्की सी झपकी आ गई थी.

ये तानाशाह बात-बात पर देता है सजा-ए-मौत ये तानाशाह बात-बात पर देता है सजा-ए-मौत
शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अपने मुल्क में ऐसी तानाशाही मचा रखी है कि अब तो लोग सोने से घबराने लगे हैं. इस तानाशाह के सामने गलती से किसी को सिर्फ हल्की सी झपकी भी आ गई तो समझ लीजिए कि बस अब वो मौत की नींद ही सोएगा.

शिक्षा मंत्री को गोली मरवा दी
अपने रक्षा मंत्री को इसी नींद के बदले मौत की सजा दाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जेंग उन ने अब अपने शिक्षा मंत्री को भी ठीक उसी तरह से गोलियों से भून कर मौत की सजा दी है. शिक्षा मंत्री की गलती बस इतनी थी कि एक मीटिंग में उन्हें हल्की सी झपकी आ गई थी. किम जोंग उन ने अपने ही शिक्षा मंत्री किम योंग जिन (63 साल) को सिर्फ इसलिए गोली से उड़वा दिया, क्योंकि वो संसद में ठीक से नहीं बैठे थे. शूटरों ने उनके सीने पर गोली मार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया.

Advertisement

हुक्म न मानने पर भी मौत की सजा
सूत्रों की मानें तो नॉर्थ कोरिया के कई और नेता और अफसर भी सीधे या अपरोक्ष रूप से किम जोंग उन की तानाशाही को चुनौती देने के जुर्म में अलग-अलग सजाएं भोग रहे हैं. किम योंग चोल और चोल हवी नाम के दो अफसरों को तानाशाह किम जोंग उन ने अपने आइडियोलॉजिकल री-एडुकेशन सेंटर में भेज दिया है. जहां उन्हें तानाशाह की हर बात मानने का पाठ पढ़ाया जा रहा है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दो और अफसरों और नेताओं को नॉर्थ कोरिया में एंटी एयरक्राफ्ट गन से उड़ा दिए जाने की खबरें दी हैं. हालांकि नॉर्थ कोरिया शासन ने इन खबरों का खंडन किया है. वैसे यहां जिक्र-ए-खास है कि किम जोंग उन पहले भी अपनी हुक्मदुली करने वालों को मौत के घाट उतरवा चुका है. इनमें खुद उसका चाचा जंग सोंग और पूर्व रक्षा मंत्री ह्यून योंग चोल का नाम शामिल है.

Advertisement

आत्मघाती हमलावरों की फौज तैयार करने का फैसला
कहते हैं दुनिया में उस शख्स से ज्यादा खतरनाक कोई नहीं जो खुद मरने के लिए तैयार हो. मानव बम ऐसे ही लोगों को कहते हैं. उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने अब ऐसे आत्मघाती हमलावरों की फौज तैयार करने का फैसला किया है, जो सीधे परमाणु बम फोड़ेंगे. अगर ये आइडिया कामयाब हो गया तो बस ये समझ लीजिए कि चारों तरफ बर्बादी और तबाही होगी.

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने इसके लिए अपने सिपहसालारों को हुक्म दिया है. अपने सेकेंड इन कमांडर को फौज से ऐसे जांबाजों को चुनने की बात कही है, जो मुल्क के लिए परमाणु हमलों को अंजाम देने और मर मिटने को तैयार रहें. किम जोंग उन की ये ब्रिगेड दक्षिण कोरिया के बॉर्डर पर ऐसे ही बैकपैक यानी पिट्ठू परमाणु बमों से लैस कर तैनात होगी. जो मौका मिलते ही चुपचाप दक्षिण कोरिया के इलाके में घुसकर हमले करेगी. साजिश के मुताबिक ये फौजी दूसरे आत्मघाती हमलावरों की तरह अपने जिस्म में परमाणु बम बांध कर तैयार रहेंगे और मौका मिलते ही दुश्मन के इलाके में घुस कर अपने जिस्म में बम को डेटोनेट कर लेंगे.

हालांकि ये बात अब तक साफ नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि किम जोंग उन का ये फितूर दरअसल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन जापानी आत्मघाती हमलावर पायलटों से प्रेरित है, जो अक्सर अपने जहाजों के साथ जंगी पानी के जहाजों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया करते थे. परमाणु आत्मघाती हमलावरों की टोली बनाने जुटा नॉर्थ कोरिया ऐसे हमलावरों के जरिए कोई बड़ा धमाका करने की बजाय रेडियोएक्टिव मेटेरियल बिखेरने पर ज्यादा जोर देंगे. जिससे जानी नुकसान के साथ-साथ दुश्मन के खेमे में ज्यादा से ज्यादा दहशत पैदा हो जाए.

Advertisement

परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी बनाने में जुटा नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया का ये सनकी तानाशाह परमाणु हथियारों से लैस एक पनडुब्बी भी बनाने में जुटा है. एक रुसी सबमरीन यानी पनडुब्बी के टुकड़ों का इस्तेमाल कर बनाई जाने वाली तकरीबन 3 हजार टन की इस पनडुब्बी को परमाणु मिसाइलों से लैस करने की तैयारी है. पूरी दुनिया के लिए ये इसलिए भी एक बड़े फिक्र की बात है, क्योंकि परमाणु तकनीक के मामले में तकरीबन पूरी दुनिया ने ही नॉर्थ कोरिया को खुद से अलग-थलग कर रखा है. इतना होने के बावजूद उसके वैज्ञानिक लगातार परमाणु हथियार बनाने की दिशा में पूरी ताकत से काम कर रहे हैं.

ऐसे में अगर परमाणु हथियार से लैस ऐसी कोई पनडुब्बी बनाने में नॉर्थ कोरिया कामयाब हो जाता है, तो उसका यकीनन पूरी दुनिया के लिए एक नया सिरदर्द बनना तय है. क्योंकि नॉर्थ कोरिया में एक सिरफिरे तानाशाह का राज है और वो कभी भी किसी के साथ कुछ भी कर सकता है.

कई मुल्कों के लिए है खतरे की घंटी
जनवरी महीने में ही दुनिया के तमाम मुल्कों के साथ-साथ यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र संघ के विरोध के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने परमाणु बम का परीक्षण कर लोगों की पेशानी पर बल डाल दिया था. जानकारों का मानना है कि अब तक नॉर्थ कोरिया साढ़े 12 सौ मील तक वार करने वाले मिसाइल तैयार करने में कामयाब हो चुका है. दक्षिण कोरिया के साथ-साथ नॉर्थ कोरिया के इस रेंज में आने वाले कई दूसरे मुल्कों के लिए भी एक खतरे की घंटी है.

Advertisement

अमेरिकी नौजवान को किया था अगवा
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और उसके घरवालों पर लगा नया इल्जाम बेहद अजीब है. साउथ कोरिया ने खुलासा किया है कि किम जोंग उन ने सिर्फ अंग्रेजी सीखने के लिए एक अमेरिकी नौजवान को 12 साल पहले तब अगवा कर लिया था, जब वो चीन में घूमने गया था. दुनिया इस नौजवान को अब तक मुर्दा मान रही थी. जिस शख्स को लोग मरा हुआ मान कर अपने कलेजे पर पत्थर रख चुके है, वो शख्स अब ना सिर्फ जिंदा मिला है, बल्कि ये पता चला है कि उसे अब तक किसी और ने नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया के उसी सनकी तानाशाह ने अपनी कैद में रखा था. जिसे दुनिया किम जोंग उन के नाम से जानती है. वह उसे अपने कब्जे में लेकर उससे अंग्रेजी सीख रहा था. ये खुलासा चौंकाने वाला हो सकता है लेकिन दक्षिण कोरिया के एक संगठन ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है.

24 साल का डेविड स्नेडेन 2004 में अमेरिका से चीन घूमने गया था. अब पता चला कि उसे उन दिनों किम जोंग उन को अंग्रेजी सिखाने के लिए अगवा कर लिया गया था. इसके बाद डेविड ना सिर्फ नॉर्थ कोरिया में रह गया, बल्कि वहीं प्योंगयांग में उसने शादी कर अपना घर भी बसा लिया.

Advertisement

रियो ओलंपिक में हारने पर खिलाड़ियों को भी सजा
किसी देश के खिलाड़ियों को अगर ओलंपिक में हार की कीमत सजा भोग कर चुकानी पड़े, तो इसे आप क्या कहेंगे? लेकिन दुनिया के जिस मुल्क पर किसी सिरफिरे तानाशाह का राज चलता हो, वहां शायद ऐसा ही मुमकिन है. नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने अब ओलंपिक से हार कर लौटे खिलाड़ियों को खदानों में मजदूरी के लिए भेजने का फैसला किया है. किम के करीबी लोगों का मानना है कि जल्द ही तानाशाह रियो ओलिंपिक में खराब परफॉर्म कर लौटे खिलाड़ियों को सजा के तौर पर घटिया मकानों में शिफ्ट कर सकता है और उनका राशन घटाया भी जा सकता है.

2010 के फुटबॉल टीम को दी थी सजा
2010 के वर्ल्ड कप में नॉर्थ कोरिया की फुटबॉल टीम पुर्तगाल से हार गई थी, तो टीम के कोच समेत सभी खिलाड़ियों की सुविधाएं घटाकर उन्हें माइन्स में भेज दिया गया था. लगता है कि अब इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है. हालांकि तब फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों की दो साल बाद ही घर वापसी भी हो गई थी.

रियो ओलंपिक में 17 मेडल जीतने का दिया था टारगेट
किम ने रियो ओलिंपिक में 17 मेडल जीतने का टारगेट तय किया था. लेकिन खिलाड़ी सिर्फ 7 ही मेडल जीत सके. कोरियन टाइम्स के मुताबिक किम जोंग ने स्पोर्ट्स कमीशन के हेड को 5 गोल्ड और 12 बाकी मेडल्स जीतने का टारगेट दिया था. नॉर्थ कोरिया से 9 स्पोर्ट्स के लिए 31 एथलीट गए थे. ये 7 मेडल ही जीत पाए, जिसमें दो ही गोल्ड मेडल हैं. किम की सबसे बड़ी चिढ़ ये है कि उसके जानी दुश्मन देश साउथ कोरिया ने 21 मेडल जीते हैं, जिनमें 9 गोल्ड मेडल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement