Advertisement

इश्क के लिए एक बेटी बनी मां-बाप की कातिल

एक लड़की ने अपनी मुहब्बत को हासिल करने के लिए एक के बाद एक लाशें बिछाने की भयानक साजिश रची और दूसरी तरफ आशिकी में अंधा हो चुका उसका माशूक जो सिर्फ अपने प्यार के लिए उसी मुहब्बत के कुनबे की गिनती छोटा कर रहा था.

इश्क में बेटी ने मां-बाप समेत किया 5 का कत्ल इश्क में बेटी ने मां-बाप समेत किया 5 का कत्ल
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

आज के जमाने के कुछ लड़का और लड़की ऐसे लैला-मजनू होते हैं जो एक-दूसरे से मोहब्बत के लिए अपने ही पूरे परिवार का दम भी निकाल देते हैं. इश्क में अंधे एक प्रेमी जोड़े ने अपने हाथों से अपने ही घर के पांच लोगों का कत्ल कर दिया. वो तो नसीब अच्छा था जो परिवार के बाकी तीन लोग बच गए. वर्ना कत्लेआम तो आठ का होना था.

Advertisement

आशिक के साथ मिलकर किया 5 लोगों का कत्ल
ग्रेटर नोएडा से लेकर बदायूं और बदायूं से लेकर बुलंदशहर तक आशिकी की आंच में झुलसे रिश्तों की ये एक ऐसी कहानी है जिसका हर हर्फ खूनी है. इनमें एक तरफ वो माशूका थी, जिसने अपनी मुहब्बत को हासिल करने के लिए एक के बाद एक लाशें बिछाने की भयानक साजिश रची और दूसरी तरफ आशिकी में अंधा हो चुका वो माशूक, जो सिर्फ अपनी मुहब्बत के लिए उसी मुहब्बत के कुनबे की गिनती छोटा कर रहा था.

इश्क के चलते परिवार ने लगाई पाबंदी
ग्रेटर नोएडा के गांव नवादा में राजे अपने परिवार के साथ रहते थे. इसी परिवार में प्रीति नाम की एक बेटी थी. जो अपने ही गांव में रहने वाले मुगीश नाम के एक शादीशुदा शख्स से प्यार करती थी. वो दूसरे मजहब से ताल्लुक रखता था. पहले तो दोनों का रिश्ता चोरी-छिपे चलता रहा लेकिन जल्द ही इस प्यार और रिश्ते की बात प्रीति के घरवालों को पता चल गई. इसके बाद प्रीति के घरवालों ने उस पर पाबंदियों की शुरुआत कर दी और उसका घर से निकलना भी बंद कर दिया.

Advertisement

परिजनों को देती थी नींद की दवा
प्रीति खुद पर भूत-प्रेत का साया होने का नाटक करने लगी. इधर उसने ड्रामे की शुरुआत की और उधर घरवाले बेटी की परेशानी दूर करने के लिए तांत्रिकों के पास जा पहुंचे. इसके बाद उन्हें अपने ही गांव के एक तांत्रिक सलीम ने बदायूं में एक पीर बाबा के मजार में जाकर जियारत करने की सलाह दी. घरवालों ने वो सलाह मानी और कई बार बदायूं में पीर बाबा की मजार पर गए. लेकिन हर बार प्रीति मजार में पहुंच कर अपने घरवालों को नींद की दवा दे देती और फिर वहीं चुपके से उसका अपने आशिक मुगीश के साथ मिलना-जुलना भी हो जाता था.

आठ लोगों के कत्ल की रची थी साजिश
प्रीति ने अपने आशिक के साथ मिलकर धोखे से अपने तमाम घरवालों को कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं. जल्द ही नशीली दवा का असर हुआ और देखते ही देखते प्रीति के पिता राजे, मां सत्यवती, मामा राजेंद्र, मामी प्रीति, भाई ललित, भाभी शीतल, तांत्रिक सलीम और ड्राइवर ओमपाल पर नशा छाने लगा. सब एक-एक कर बेहोश होने लगे. इत्तेफाक से अपनी तबीयत खराब होने की वजह से प्रीति के भाई, भाभी और मामा तो दरगाह में ही रुक गए. प्रीति ने बाकी पांच लोगों को अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए अपनी कार में लाद लिया. तब तक प्रीति का आशिक मुगीश भी वहां आ पहुंचा था. अब प्रीति के मां-बाप और मामी समेत पांच लोग उनके कब्जे में आ चुके थे.

Advertisement

पांच लोगों को दी जलसमाधि
इसके बाद तो फिर आधी रात के सन्नाटे में दोनों गाड़ी में पांच लोगों को लेकर बुलंदशहर के गंग नहर तक पहुंचे और फिर वहां गाड़ी को नहर के किनारे लगा कर उसे पीछे से धकेल कर दोनों को पांच लोगों को जीते जी जलसमाधि दे दी और भाग निकले. तब तो दोनों को लगा कि शायद ये राज हमेशा के लिए राज ही रह जाएगा लेकिन जल्द ही मामला सामने आ गया. अगले ही दिन नहर में समाई मारुति इको कार से प्रीति के मां-बाप और मामी की लाश बरामद हो गई. जबकि तांत्रिक सलीम की लाश बाद में मिली और ड्राइवर ओमपाल का तो अब भी कोई पता नहीं है. ये मामला पहले ही दिन से रहस्यमयी था. बुलंदशहर पुलिस ने कत्ल का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी और पुलिस का शक सही निकला.

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
पुलिस को पता चला कि उस रात प्रीति भी अपने घरवालों के साथ थी और उसका भी कोई अता-पता नहीं था. इसके बाद छानबीन करते हुए जब पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई तो उसके कान खड़े हो गए. प्रीति अपने मोबाइल से लगातार एक शख्स से बात कर रही थी और ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका आशिक मुगीश था. इत्तेफाक से परिवार के तीन लोग मारे गए लेकिन उसी गाड़ी में बैठी प्रीति का फोन तब भी चालू था. फिर जल्द ही पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही प्रीति अपने आशिक के साथ इलाहाबाद से बुलंदशहर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों परिवार के खात्मे के बाद कोर्ट मैरिज करने के इरादे से इलाहाबाद गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement