Advertisement

रील्स, प्यार, तकरार और कत्ल... सोशल मीडिया की सनक ने एक पत्नी को ऐसे बनाया पति का 'कातिल'

रील्स की सनक जो ना कराए. कोई सोच भी नहीं सकता है कि रील्स की वो सनक किसी के खून तक पहुंच जाए. बात हत्या तक पहुंच जाए. यकीन करना मुश्किल है. लेकिन बिहार के बेगूसराय में जो कुछ हुआ है और वो हैरान करने वाला है. इस सनक में एक महिला ने अपने पति को मार डाला. रील्स बनाने से रोका, तो उसका खून कर डाला.

बिहार के बेगूसराय में एक पत्नी ने रील्स बनाने से रोकने पर अपने पति का खून कर दिया. बिहार के बेगूसराय में एक पत्नी ने रील्स बनाने से रोकने पर अपने पति का खून कर दिया.
aajtak.in
  • बेगूसराय,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

उनका रिश्ता बेहद पवित्र था. रिश्ते की शुरूआत भी प्यार से हुई थी. लेकिन इस रिश्ते का अंत प्यार पर शक की वजह से हो गया. बिहार के बेगूसराय की रहने वाली रानी कुमारी का शगल फिल्मी गानों-तरानों पर झूमना और रील बनाना था. इसी शगल ने उसे सलाखों तक पहुंचा दिया. उसका पति महेश्वर राय समस्तीपुर का रहने वाला था. दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी. पहले दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे. फिर ये दोनों सात फेरों के बंधन में बंधे. सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई. लेकिन तमाम कसम-वादों पर 7 जनवरी वाली साजिश भारी पड़ गई. रील्स बनाने से रोके जाने पर रानी काफी गुस्से में थी. महेश्वर का उसे मना करना उसको कतई पसंद नहीं था.

Advertisement

इतना ही नहीं दूसरे के साथ रिश्ते को लेकर रोकटोक भी उसे पसंद नहीं थी. लेकिन पति लगातार उसे रोक रहा था. उसे रील्स बनाने और गैर मर्दों से दोस्ती करने से मना कर रहा था. इसी बात का बदला लेने के लिए रानी  ने खूनी साजिश रच डाली. उसने पति को मायके बुलाया. 7 जनवरी को महेश्वर चंद किलोमीटर दूर अपने ससुराल पहुंचा, जहां उसकी संदिग्ध मौत हो गई. उसके घरवाले इसे हत्या करार दे रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब महेश्वर के भाई ने कोलकाता से उसके मोबाइल पर फोन किया. उसके ससुराल के किसी सदस्य ने फोन रिसीव किया लेकिन उससे बात नहीं कराई. बातों में शक हुआ तो भाई ने अपने पिता को फोन किया और ससुराल जाकर देखने को कहा.

संदिग्ध मौत को लेकर खड़े हो रहे हैं कई सवाल 

Advertisement

महेश्वर राय के परिजन रानी कुमारी के घर पहुंचे तो उनका खून सूख गया. आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने गला दबाकर उसे मार डाला. 25 साल का नौजवान अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी संदिग्ध मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. महज रील्स बनाने से रोकने पर हत्या की थ्योरी से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पत्नी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी दो बहनों रोजी और सोनाली को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एक आरोपी रानी का प्रेमी मोहम्मद सज्जाद फरार है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रानी का सज्जाद के साथ अवैध संबंध था.

रानी कुमारी और महेश्वर की हुई थी लव मैरिज

इस घटना में एक बात और सामने आई है कि रानी कुमारी और महेश्वर राय की भी प्रेम प्रसंग में शादी हुई थी. बताया जाता है कि 7 साल पहले दोनों के बीच प्रेम था और गांव वालों ने पुल के पास दोनों को मिलते पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से दोनों की शादी कराई गई थी. रानी कुमारी शुरू से ही मनबढु किस्म की लड़की थी और शादी के बाद ससुराल में कुछ दिन ही रही थी. उसके बाद वह ससुराल नहीं जाती थी. इसके बाद वो रील बनाने लगी. इस दौरान उसे कई लोगों से दोस्ती हो गई. रील बनाने का विरोध उसका पति करता था. यही विरोध करना ही उसको भारी पड़ गया. उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी अपनी बहनों के साथ मिलकर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात में सीरियल ब्लास्ट, RSS-VHP पर अटैक...जानिए ISIS ने कैसे रची हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश

रानी को पसंद नहीं था रील्स बनाने से रोकना 

थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर पांच लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी दो बहनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. रानी का पति महेश्वर कोलकाता में रोजी-रोटी कमाता था. कुछ दिनों पहले ही वो कोलकाता से अपने घर समस्तीपुर आया था. 7 जनवरी को अपने ससुराल बेगूसराय पहुंचा. वहीं पर महेश्वर और रानी में कहासुनी हुई. उसके एक घंटे बाद ससुराल में ही महेश्वर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि महेश्वर अपनी पत्नी को रील्स बनाने से रोकता था. उसे रील्स बनाना और सोशल मीडिया में पोस्ट करना कतई पसंद नहीं था. इस मुद्दे पर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था.

पांच साल के मासूम बच्चे का अब क्या होगा?

रानी और महेश्वर की शादी के दो साल बाद उसके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी थी. उस वक्त सभी लोग बहुत खुश हुए थे. महेश्वर के पिता रामप्रवेश राय ने बताया कि उन दोनों का बेटा सुशांत अब 5 साल का हो चुका है. लेकिन उसे नहीं पता कि उसकी मां ने उसके पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी है. पिता तो अब इस दुनिया में रहा नहीं, मां ने जो खूनी करतूत की है, निश्चित तौर पर उसे उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है. ऐसे में अब मासूम बच्चा अपने मां और बाप के प्यार से जीवन भर पर महरूम रहेगा. मां की जिद्द और घमंड ने उसकी दुनिया शुरू होने से पहले खत्म कर दी है. उसके दादा उसके भविष्य को लेकर चिंतित है. यह चिंता सताए जा रही है कि उनके नहीं रहने पर उसका क्या होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement