Advertisement

कैदी को दिल बैठी महिला जेलर, बैरक में ऐशो-आराम से रह रहा था प्रेमी! हुआ खुलासा तो...

महिला जेलर एक कैदी को अपना दिल दे बैठी. अपने प्‍यार के खातिर उसने स्‍मगलिंग करना शुरू कर दिया. महिला को अब 15 महीने कैद की सजा सुनाई गई है. 25 साल की इस युवा जेलर को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है. यह मामला डर्बी (ब्रिटेन) में सामने आया. जेलर को अदालत की ओर से भी फटकार लगाई गई है.

महिला जेलर एमा जॉनसन (Credit: Derbyshire Police) महिला जेलर एमा जॉनसन (Credit: Derbyshire Police)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • ब्रिटेन के डर्बी में सामने आई घटना
  • महिला को सुनाई गई 15 महीने की सजा

एक महिला जेलर को अपनी ही जेल में बंद कैदी से प्‍यार हो गया. प्‍यार में डूबी महिला जेलर ने कैदी के लिए कई आईफोन की स्‍मगलिंग की. उनके बीच खूब बातें होती थीं. जेलर अपने प्रेमी को इस बात के लिए भी ताकीद कर देती थी कि जेल में कब चेकिंग होगी, ताकि स्‍मगलिंग वाला सामान छिपाया जा सके. लेकिन अब यह जेलर, खुद जेल के अंदर सजा काट रही है. 

Advertisement

महिला जेलर एमा जॉनसन को डर्बी क्राउन कोर्ट (ब्रिटेन) के जज जोनाथन बेनेट ने 15 महीने कैद की सजा सुनाई, वहीं उनकी नौकरी से भी छुट्टी कर दी गई है. एमा के जेल में बने प्रेमी मार्कस सोलोमोन को भी 13 महीने की सजा सुनाई गई. 

जज ने अपने फैसले में कहा, 'मैं यह बात स्‍वीकार कर सकता हूं कि आपको कैदी से प्यार हो गया, लेकिन जेलर अपनी नौकरी गर्व के साथ करते हैं. जब इस तरह से भरोसे का दुरुपयोग किया जाता है तो यह जरूरी है कि ऐसे लोगों को भी सजा मिले.' 

जज ने यह भी कहा कि कैदी मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं, जबकि संसद इसे अपराध घोषित कर चुकी है. मोबाइल फोन की स्‍मगलिंग बड़ी संख्‍या में हुई है. 

जेल के अंदर ही बिकते थे आईफोन

Advertisement

कोर्ट में जिरह के दौरान यह भी सामने आया कि जेलर एमा जॉनसन और कैदी मार्कस सोलोमन के बीच खूब बातें होती थीं. मार्कस स्‍मगलिंग होकर आए फोन जेल के अंदर बेचते थे. इससे जो कमाई होती थी, उसका पैसा जॉनसन के खाते में जाता था. दोनों के मैसेज कोर्ट के अंदर पेश किए गए, उसमें यह स्‍पष्‍ट था कि दोनों कई तरह के आईफोन खरीदने और बेचने की बातें कर रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement