Advertisement

बहुत से ज़ख्म दे गया 2019, ये हैं इस साल की सबसे बड़ी 'वारदात'

इससे पहले कि हम नए साल 2020 का स्वागत करें. आइए आपको बताते हैं कि जाते-जाते साल 2019 कौन-कौन से ज़ख्म दे गया. पेश हैं साल 2019 को वो बड़ी वारदात जो देश और दुनिया में सुर्खियां बन गईं.

इस साल कई घटनाओं ने देश को हिलाकर रख दिया था इस साल कई घटनाओं ने देश को हिलाकर रख दिया था
शम्स ताहिर खान/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

जो आया है उसे जाना है. अब वो इंसान हो या साल. साल 2019 की विदा हो रहा है. हर साल की तरह ये साल भी गुज़र जाएगा. मगर इससे पहले कि हम 2020 का स्वागत करें. आइए आपको बताते हैं कि तमाम खुशियों के बीच साल 2019 कौन-कौन से ज़ख्म दे गया. तो पेश हैं साल 2019 को वो बड़ी वारदात जो देश और दुनिया में सुर्खियां बन गईं.

Advertisement

07 जनवरी 2019

2019 का ठीक पहला हफ्ता था. तभी बिहार के एक शेल्टर होम से मासूम बच्चियों की ऐसी चीखें बाहर आई कि पूरा देश सन्न रह गया. मुज़फ्फरपुर में शेल्टर होम चलाने के नाम पर ब्रजेश ठाकुर नाम का एक सियासी दलाल सालों से बच्चियों को ना सिर्फ खुद हवस का शिकार बना रहा था बल्कि उन्हें सत्ता के गलियारों के अपने दोस्तों और ताकतवर लोगों के सामने भी परोस रहा था. जब इस शेल्टर होम की कहानी सीबीआई ने 73 पन्नों में कलमबंद कर अदालत को सौंपी तब उन पन्नों में एक-दो नहीं 34 मासूम बच्चियों की चीखें कैद हुईं.

17 जनवरी 2019

रॉक स्टार बाबा राम रहीम के लिए 2019 का साल भी बुरी खबर ही लेकर आया. रेप के मामले में पहले से 20 साल की सज़ा काट रहे बाबा को पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने इस साल पत्रकार रामचंद्र प्रजापति के कत्ल के इलज़ाम में उम्र कैद की सज़ा सुना दी. खास बात ये है कि राम रहीम को इस सज़ा की खबर भी उसी जेल में दी गई जिस जेल में वो 2017 से कैदी नंबर 1997 के नाम से सज़ा काट रहा है.

Advertisement

4 फरवरी 2019

यूपी में आपने एनकाउंटर में गोलियां चलते देखीं. अंधेरे में भी पुलिस वालों को सही निशाना लगाते देखा. बंदूक नहीं थी तो मुंह से गोली चलाते देखा. बंदूक थी. पर चलानी नहीं आती थी. वो भी देखा. पर फिर भी आपने कुछ नहीं देखा. क्योंकि इस साल यूपी के एक दरोगा साहब को इश्क हो गया और वो इश्क में ऐसे डूबे कि ऑन ड्यूटी अपनी माशूक की बंदूक से गोली चलाने की फरमाइश मानते हुए उसके नाज़ुक हाथों में सरकारी हथियार थमा दिया और चल गई गोली. मगर जनाब सिर्फ गोली नहीं चली थी बल्कि वीडियो भी बन गया.

6 फरवरी 2019

हिंदुस्तान का पहला ऐसा कातिल मिला जिसने एक लाश के करीब पांच सौ टुकड़े किए. एमपी के होशंगाबाद में पुलिस जब पॉश आनंद नगर इलाके में पहुंची. तो उसके सामने एक लाश के करीब 500 टुकड़े. लकड़ी काटने वाली 4 आरियां. एक ड्रम भर कर एसिड. हड्डियां काटने के लिए चौकी और इन सब के बीच हाथों में लाश के टुकड़े लिए हुए एसिड में जलाने की कोशिश कर रहा शहर का नामी ऑर्थोपैडिक डॉक्टर सुनील मंत्री. ये लाश किसी और की नहीं बल्कि डॉक्टर सुनील की महबूबा के पति की थी.

11 फरवरी 2019

Advertisement

कहते हैं जितना काला धन विदेशों में है. उससे भी कहीं ज़्यादा देश में है. डिफाल्टरों ने इस साल तो ख़ज़ाना ऐसी जगह छुपाया कि देश के इतिहास में शायद पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक अनोखी रेड मारी. ये छापा कब्रिस्तान में पड़ा. फिर छापे के दौरान जब एक कब्र खोदी गई तो उसमें से निकला 433 करोड़ रुपए का खज़ाना. ये पैसा चेन्नई के मशहूर सर्वणा स्टोर, लोटस ग्रुप और ज़ी स्कॉवयर के मालिकों का था.

12 फरवरी 2019

एमपी के होशंगाबाद में एक पति-पत्नी की कहानी ने भी 2019 में सुर्खियां बनाईं. जब एक पत्नी ने अपने पति के सामने ही खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली और बाहर खड़ा पति अपने ससुराल वालों को फोन कर इस लाइव सुसाइड का आंखों देखा हाल ही सुनाता रहा. आंखों के सामने उसकी पत्नी ज़िंदा जल रही थी और वो कुछ नहीं कर पाया.

14 फरवरी 2019

ये दिन देश कभी नहीं भूलेगा. सुबह सुबह जम्मू में सीआरपीएफ के ट्रांजिट कैंप से 78 गाडियों का एक काफिला निकला था, जिनमें करीब ढाई हजार जवान सवार थे. ये काफिला जब श्रीनगर के करीब पुलवामा पहुंचा. तभी एक एसयूवी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले के ठीक बीच तेजी से आई और दो बसों के बीच टकरा गई. जबरदस्त धमाका हुआ. दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में 40 जवान बेवक्त शहीद हो गए. एसयूवी में करीब 200 किलो विस्फोटक रखा हुआ था.

Advertisement

26 फरवरी 2019

14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के महज़ 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला कर दिया. 26 फरवरी की सुबह तड़के 3 बजे 12 मिराज फाइटर जेट ने पाकिस्तान के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर धावा बोला. इस हमले में बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए. इस हमले में हमारे पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें अपने कब्ज़े ले लिया. मगर भारत की कूटनीति के आगे बाद में उसे अभिनंदन को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

15 मार्च 2019

दुनिया के सबसे शांत देशों में से एक न्यूजीलैंड में एक शख्स ने क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिद में अपने ऑटोमेटिक राइफल से हमला कर दिया. करीब 100 राउंड गोलियां चली और 49 लोंगो की जान चली गई. इत्तेफाक से उनमें से एक मस्जिद में उसी वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी जुमे की नमाज़ पढ़ने जा रहे थे. मगर गोलियों की आवाज़ सुन कर वो फौरन वहां से निकल गए.

22 मार्च 2019

साल 2019 में जेल की कुछ ऐसी सच्चाई और तस्वीरें सामने आईं कि जेल को लेकर जेहन की सारी गलतफहमियां हीं दूर हो गईं. जेल में फ़ाइव स्टार लाइफ़ का मज़ा क्या होता है? जेल के अंदर से ही गैंग कैसे चला सकते हैं और जेल में ही दोस्तों की चाय पार्टी कैसे होती है. सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ. यूपी से लेकर तिहाड़ जेल तक हंगामा मच गया.

Advertisement

21 अप्रैल 2019

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर कोलंबों के चर्च में प्रेयर से ठीक पहले एक ज़बरदस्त धमाका हुआ. इसके बाद अगले दो घंटे के अंदर एक एक कर आठ और धमाके हुए. इन धमाकों में साढ़े तीन सौ से ज़्यादा लोगों की जान चली गई जबकि एक हज़ार से ज़्यादा ज़ख्मी हुए. सीरियल धमाके के दो दिन बाद मंगलवार को आईएसआईएस ने दावा किया कि इस धमाके के पीछे उसका हाथ है. खुद बगदादी ने तब हमला करने वाले आतंकियों की तारीफ की थी.

24 अप्रैल 2019

पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता, मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत अचानक पहेली बन कर सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि रोहित की मौत हादसा नहीं कत्ल थी. और ये क़त्ल उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने किया था. जिससे दस महीने पहले ही रोहित की शादी हुई थी. दोनों में अक्सर प्रापर्टी का लेकर झगड़े होते थे. हालांकि अपूर्वा का कहना है कि उसके हाथों हुआ रोहित का कत्ल एक हादसा भर था.

24 मई 2019

गुजरात से अग्निकांड की डराने वाली ऐसी तस्वीरें आईं जिसने पूरे देश को सोगवार कर दिया. सूरत की चार मंजिला तक्षशिला कॉम्पेल्क्स में अचानक आग लगी. इसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर चल रहा था. और उस वक्त इंस्टीट्यूट में 40 से ज़्यादा बच्चे पढ़ रहे थे. जान बचाने के लिए बिना सोचे-समझे बच्चों ने इमारत से छलांग मारनी शुरू कर दी. सूरत के इस अग्निकांड में 22 बच्चों की जान चली गई और 19 बुरी तरह ज़ख्मी हो गए.

Advertisement

26 जून 2019

वर्ल्ड कप क्रिकेट के खुमार में इस साल हमारे नेताओं ने भी बल्ला उठा लिया. और बल्लेबाज़ी का अपना शौक पूरा करने के लिए सड़क पर उतर आए. अलबत्ता बॉल की जगह बैट से ड्यूटी बजा रहे सरकरी अफसरों को पीटने लगे. ये बल्लेबाज़ नेताजी कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय थे. जिन्होंने इंदौर में नगर निगम कर्मियों बल्ले से गेंद की तरह पीट डाला.

10 जुलाई 2019

साल 2019 में देश ने रंगबाज़ नेताओं की खूब तस्वीरें देखीं. एक नेता नगर निगम के अधिकारी पर बल्ला बरसाता है. तो दूसरे ने दो हाथों में तीन तमंचे और एक कार्बाइन लेकर कीर्तीमान बना डाला. ये नए नेता जी उत्तराखंड से बीजेपी के ही विधायक थे. और फिल्मी गानों पर बंदूकें लहरा लहराकर रंगबाज़ी दिखा रहे थे. मगर इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शराब पीते और हाथों में बंदूकें लहराते खूब दिखे.

18 जुलाई 2019

कत्ल के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे डोसा किंग के नाम से मशहूर सर्वणा भवन रेस्टोरेंट के मालिक राजगोपाल की हिरासत में ही मौत हो गई. 2001 में अपनी ही कर्मचारी के पति के अपहरण और हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने राज गोपाल को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी. 2009 में मद्रास हाईकोर्ट ने सजा बढ़ाकर उम्रकैद कर दी. लेकिन, राजगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत ले ली थी. इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा बरकरार रखते हुए 7 जुलाई को सरेंडर करने के लिए कहा. जेल जाते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां राजगोपाल की मौत हो गई.

Advertisement

26 जुलाई 2019

हर साल की तरह इस साल भी देश में एक नए फर्ज़ी बाबा का भांडाफोड़ हुआ. ढोंगी बाबाओं की इस जमात में सामने आए एक बिल्कुल नए बाबा. जिनका नाम था कैंडी बाबा. ये कैंडी खिलाकर लूट लिया करते थे. ये नए नवेले बाबा ऐसे ऐसे चमत्कार करते थे कि किसी नए इंसान को ऐसा लगे जैसे उसने अभी अभी ही भगवान को देख लिया हो. आग से कबूतर निकालना. अदृष्य भूतों को पीट देना. शैतानी रूहों को मसल देना. हवनकुंड में पैसों की बारिश कराना जैसी करामाती चीज़ें तो बाबा के बाएं हाथों का खेल था. हालांकि बाकी बाबाओं की तरह इनकी भी पोल खुल गई. मगर गनीमत रही कि बाबा पुलिस के आने से पहले ही निकल लिए.

29 जुलाई 2019

यूपी में सत्ताधारी दल के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आखिरकार गैंगरेप के मामले में सज़ा हो ही गई. सेंगर दो साल से जेल में बंद था और इस दौरान पीड़ित लड़की के पूरे परिवार पर कई सितम हुए. लड़की के पिता की हत्या हो गई. केस के एक अहम गवाह की रहस्यमयी हालत में मौत हो जाती है. और तो और, पीड़ित लड़की समेत कई रिश्तेदार से एक सड़क हादसे का भी शिकार हुए, जिसमें दो रिश्तेदारों की जान चली गई. लेकिन आख़िरकार अदालत का फ़ैसला लड़की के हक में आया. बीजेपी से निष्कासित दोषी विधायक को उम्र क़ैद की सज़ा हुई.

20 सितंबर 2019

अटल सरकार में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री रह चुके बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को नंगे होकर अपनी ही कालेज की लड़कियों से मालिश करवाने और उनका शारीरिक शोषण करने के आरोप में इसी साल गिरफ्तार किया गया. बीजेपी के ये कद्दावर नेता ये काली करतूत पिछले कई सालों से कर रहे थे. मगर पुलिस और एसआईटी काफी दिनों तक इन पर मामला दर्ज करने से ही घबराती रही. मीडिया में खबरें आऩे के बाद सियासत के इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर आखिर जेल भेजा गया.

23 सितंबर 2019

इस साल इस देश के सबसे बड़े 'हनी ट्रैप' का खुलासा हुआ. और इस हनीट्रैप में एमपी के नेताओं, सरकारी अफसरों, ठेकेदारों और रुसूखदार लोग ट्रैप में फंसकर फड़फड़ाते हुए नज़र आए. खूबसूरत हसीनाओं के एक ग्रुप ने इन बड़े बड़े लोगों को रंगरलियां मनाते हुए अपने खुफिया कैमरों में कैद कर लिया था. खबरों के मुताबिक इन हसीनाओं ने इन रसूखदारों से पैसों के अलावा कई सरकारी काम भी निकलवाए. हालांकि वक्त रहते एमपी की एसआईटी ने इसका भांडाफोड़ कर दिया.

4 अक्टूबर 2019

14 साल में छह कत्ल करने वाली केरल की लेडी साइनाइड किलर की कहानी भी खूब सुर्खियों में रही. दरअसल, कहानी ये थी कि केरल के कोझिकोड में थॉमस परिवार ने अपने अपने सास ससुर समेत घर के बाकी लोगों को धीमी साइनाइड देकर मार डाला था. जॉली नाम की इस बहू ने सभी के खाने में पेटोशियम साइनाइड मिला दिया था. 4 सालों में 6 लोगों को मारने के बाद जॉली घर के ही दो और बच्चों को मारने वाली थी.

18 अक्टूबर 2019

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उसी के दफ्तर में गला रेत कर हत्या कर दी गई. क़ातिल भगवा कुर्ता और जींस पहन कर मिठाई का डब्बा लिए कमलेश के पास पहुंचे थे. उसी मिठाई के डिब्बे में चाकू, कट्टा भी था. जांच के बाद ये बात सामने आई कि कमलेश तिवारी के कत्ल के तार गुजरात से जुड़े थे. कमलेश तिवारी के एक आपत्तिजनक बयान की वजह से उन लोगों ने कमलेश का कत्ल किया था.

26 अक्टूबर 2019

2019 में दुनिया के सबसे बड़े आतंक का खात्मा भी हुआ. आईएसएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी आखिरकार मारा गया. 26 अक्टूबर की रात सीरिया के इद्लिब शहर में अमेरिकी डेल्टा कमांडोज़ ने बगदादी को उसके ठिकाने में घेर लिया था. हमले के वक्त बगदादी अपनी दो बीवियों के साथ मौजूद था. जो अमेरिकी कमांडोज़ की फायरिंग में मारी गईं. मगर इससे पहले की कमांडोज़ बगदादी को मार पाते उसने खुद को धमाके से उड़ा लिया.

27-28 नवंबर 2019

साल 2019 की सबसे अफसोसनाक वारदात जिसने पूरे देश को रुला दिया था. 27-28 नवंबर की रात साइबराबाद में वेटनरी डॉक्टर दफ्तर से घर जाने के लिए निकलीं. मगर उसकी स्कूटी पंक्चर थी और फिर चार युवक उसे पंक्चर ठीक कराने के बहाने पहले उसे एक सुनसान इलाके में ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप किया और फिर पेट्रोल डालकर उसे ज़िंदा जला दिया. इस घटना के बाद पूरा देश सड़कों पर उतर आया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.. और कुछ ही दिन बाद उन चारों का एनकाउंटर भी हो गया.

5 दिसंबर 2019

साल 2019 नें एक भगोड़े बाबा के अपने लिए नया देश खरीदने की भी खबर दी. यौन शोषण के मामले में पुलिस नित्यानंद को भारत में ढूंढ रही थी. और पाखंडी बाबा भारत से करीब 6 हजार किलोमीटर दूर अपना एक नया देश खरीद रहा था. बाबा ने इस नए देश के लिए पासपोर्ट से लेकर देश के संविधान और कानून की भी रूपरेखा तय कर ली है. लैटिन अमेरिकी देश इक्वॉडोर के नज़दीक नित्यानंद ने एक टापू को खरीद कर उसे अपना नया देश घोषित कर दिया है. और इस देश का नाम रखा है कैलासा.

8 दिसंबर 2019

साल के जाते-जाते दिल्ली में एक अफसोसनाक हादसा हुआ. एक फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें 43 लोगों की मौत हो गई. और करीब 60 लोग घायल हो गए. दरअसल, इस फैक्ट्री से निकलने का एक ही रास्ता था. जिसकी वजह से ज्यादातर लोग फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement