डेरा सच्चा सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम की शायद जिंदगी खत्म हो जाएगी, लेकिन उसकी सजा खत्म नहीं होगी. साध्वियों के यौन शोषण मामले में उसे 20 साल की सजा मिली है. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में उसे उम्रकैद की सजा मिली हुई है और अब सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या में बाबा और उसके चार साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. आरोप यहां तक लगे थे कि बाबा के आश्रम में जमीन के नीचे नरकंकाल हैं. इसके बाद तो पुलिस ने उसके पूरे आश्रम की जेसीबी से खुदाई तक करवा डाली. देखिए ये रिपोर्ट.