लखनऊ एनकाउंटर मामले पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन खत्म हो चुका है. आईएसआईएस के एक आतंकी को मार गिराया गया है. घर में तलाशी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं. आतंकी सैफुल्लाह ISIS के खुरासान माड्यूल का सदस्य था.
उन्होंने बताया कि कुछ नवजवान सोशल मीडिया के जरिए आतंकी मानसिकता वाले लोगों के संपर्क में आते हैं. उनको अपना आइडियल मान लेते हैं. इसके बाद उनके निर्देश पर आतंकी वारदात को अंजाम देते हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. सैफुल्लाह ने भोपाल ब्लास्ट की साजिश रची थी.