Advertisement

साइबर क्राइम

भरतपुर: शराब की होम डिलीवरी के नाम पर 80 हजार की ठगी, फ‍िर भी नहीं म‍िली बोतल

सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/8

राजस्थान के भरतपुर में स्थित मेवात इलाके में बदमाशों द्वारा ऑनलाइन साइट के जरिये अनेकों राज्यों के लोगों के साथ ठगी की वारदात करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां ये ठग ऑनलाइन यानी गूगल,ओएलएक्स और फेसबुक चैट के जरिए देश के अनेक राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/8

ऐसा ही मामला सामने आया है जब मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी लोकेश कुमार नामक व्यक्ति को शराब की होम डिलीवरी देने के नाम पर इन बदमाशों ने 80 हजार रुपये ठग लिए.
 

  • 3/8

दरअसल इन ठगों ने गूगल पर शराब की होम डिलीवरी का एक ऑनलाइन विज्ञापन डाला था और अपने नंबर डाले थे जिस पर भोपाल निवासी लोकेश कुमार ने दो शराब की बोतल लेने के लिए संपर्क किया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/8

ऐसे में ठगों को ऑनलाइन भुगतान कर दिया लेकिन ठग कोई ना कोई बहाना बनाकर उसको अपने जाल में फंसाते रहे और धीरे-धीरे करके पीड़ित से 80 हजार रुपये ठग लिए मगर शराब की बोतल उपलब्ध नहीं कराई और अपने मोबाइल बंद कर लिए. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/8

शिकायत दर्ज होने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम भरतपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर कैथवाडा थाना इलाके के गांव धर्मशाला में दबिश देकर एक बदमाश अशफाक को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/8

पकड़े गए आरोपी को भोपाल पुलिस अपने साथ ले गई है. अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

कैथवाड़ा थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनके शहर के एक व्यक्ति के साथ भरतपुर के बदमाशों ने शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी की है जिस पर गांव में दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार किया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/8

इस बदमाश ने शराब की होम डिलीवरी काऑनलाइन विज्ञापन गूगल पर शेयर किया था जहां से पीड़ित ने नंबर लेकर इन लोगों से संपर्क किया व बदमाशों ने उसके साथ 80 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement
Advertisement