Advertisement

साइबर क्राइम

OTT पर अश्लील फिल्मों का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन, दी जाती थी इतनी रकम

धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • 1/11

मध्य प्रदेश में वेब सीरीज के नाम पर मॉडल की गंदी फिल्म बनाकर अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का मामला सुर्खियों में रहा है. इस मामले के तार अब पाकिस्तान से भी जुड़ते जा रहे हैं. जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्में रिलीज होती थीं, उसका मेंटेनेंस एक पाकिस्तानी शख्स करता था जिसके लिए उसे करीब 80 हजार पाकिस्तानी रुपये हर महीने दिए जाते थे.  

  • 2/11

नामी वेब सीरीज के नाम पर मॉडल्स के बनाए गए वीडियो, अश्लील वेबसाइट पर प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म ‘फिनियो मूवीज’ के दो आरोपियों को साइबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार किया है. इनके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम फिनियो मूवीज के मालिक आरोपी दीपक सैनी, केशव सिंह हैं.

  • 3/11

देश-दुनिया में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखकर खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने का आइडिया एक शख्स को इतना भारी पड़ गया कि वो अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

Advertisement
  • 4/11

दरअसल, एक आरोपी राउ के एलकेसीडी कॉलेज से बीई की डिग्री हासिल कर चुका है और एक वेबसाइट पर कई वर्षों तक काम भी कर चुका है. इस अनुभव के दौरान उसने वेब डिजाइनिंग व एप्लिकेशन डिजाइनर का काम सीख लिया था.

  • 5/11

 इसके बाद freelancer website के माध्यम से जुड़े आरोपियों ने पाकिस्तान के युवक हुसैन अली और उसके सहयोग से अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म फिनियो मूवीज शुरू कर दिया.

  • 6/11

वहीं, मूवीज बनाने और ओटीटी प्लेटफॉर्म में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भी आरोपी पाकिस्तान के हुसैन अली की मदद ले रहे थे. इसके एवज में फिनियो मूवीज के मेंटेनेंस के नाम पर पाकिस्तान के हुसैन अली को हर माह 30 से 40 हजार रुपये की मोटी रकम देते थे जो पाकिस्तानी करंसी में 60 से 80 हजार रुपये महीना बैठता है.

Advertisement
  • 7/11

दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर में 25 जुलाई को एक युवती की शिकायत के बाद हुई तफ्तीश के दौरान सामने आया है, जिसमें 3 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इनकी पूरी गैंग अश्लील वीडियो बनाने का काम करती थी.

  • 8/11

युवती ने साइबर सेल पुलिस को बताया था कि वह इंदौर में मॉडलिंग करती है. दिसंबर 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े बैनर में लॉन्च करने का बोलकर खुद को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाले बृजेंद्र सिंह ठाकुर ने उसे एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलाया था. युवती अपने कॉस्टिंग डायरेक्टर दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची थी.

  • 9/11

मॉडल युवती की शिकायत के बाद सक्रिय हुई साइबर सेल की टीम ने पाया कि फिनियो मूवी पर अपलोड किए गए वीडियो 32 एडल्ट साइट पर चलते थे और अब तक 80 से ज्यादा अश्लील वीडियो अपलोड किए जा चुके थे.

Advertisement
  • 10/11

पूछताछ में उसने बताया कि फिल्म बनाने में डायरेक्टर बृजेन्द्र गुर्जर, राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अंकित चावड़ा, मिलिंद डाबर, सुनील जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पांडेय, अजय गोयल, गजेन्द्र सिंह, युवराज, प्रमोद सिमरिया, योगेन्द्र जाट भी शामिल हैं. इस मामले में आरोपी बृजेन्द्र सिंह गुर्जर डायरेक्टर, मिलिंद कास्टिंग, राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर और अंकित चावड़ा बतौर कैमरामैन की भूमिका में सामने आए. पुलिस आरोपी बृजेन्द्र गुर्जर, अंकित चावड़ा, मिलिंद डाबर को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाश साइबर सेल कर रही है.

  • 11/11

पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में साइबर पुलिस की जांच जारी है. वहीं, पुलिस को ये भी पता चला है कि फिनियो मूवीज का कामकाज अमेरिका, कनाडा, टर्की, कुवैत, इंडोनेशिया, मलेशिया सहित लगभग 22 अन्य देशों में फैला है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राज गुर्जर, अशोक सिंह एवं विजयानंद पाण्डेय के तार ओटीटी प्लेटफॉर्म Ullu, Flizmovies के साथ जुड़े हैं और ये अब तक लव इन लॉकडाउन, माया, फ्रेंडशिप एवं शांताबाई सहित अन्य मूवीज बना चुके हैं. फिलहाल साइबर सेल इनके पूरे नेटवर्क से जुड़े हर शख्स की तलाश में है.

Advertisement
Advertisement