Advertisement

झारखंड: PM किसान सम्मान निधि के नाम पर करते थे ठगी, 9 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

झारखंड के देवघर पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं. ये साइबर अपराधी लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसा दिलाने, तो कभी बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ओटीपी लेकर ठगी करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी
aajtak.in
  • देवघर,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

झारखंड के देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाला 9 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, देवघर पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी सरकारी योजनाओं के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था. 

Advertisement

सरकारी योजना के नाम पर ठगी

ये साइबर अपराधी लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसा दिलाने के नाम पर लोगों से ओटीपी लेकर ठगी करते थे. कभी बिजली बिल के बकाया भुगतान जमा कराने के लिए बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बातों में फंसा लेते थे. 

इसके अलावा गूगल सर्च इंजन में कस्टमर केयर का फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. काफी दिनों से ठगी की शिकायतें मिलने के बाद से ही पुलिस इन ठगों की तलाश में जुटी हुई थी. 

मामले में देवघर साइबर थाना प्रभारी के एन सिंह ने बताया, "देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 9 साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 14 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि अभी तक कितने लोगों को उन्होंने ठगी का शिकार बनाया है."

Advertisement

(रिपोर्ट- शैलेंद्र मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement