Advertisement

यूपीः सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोशल साइट पर दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक की टिप्पणी से एक समुदाय के लोगों में रोष फैल गया था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
परवेज़ सागर
  • मथुरा,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोशल साइट पर दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक की टिप्पणी से एक समुदाय के लोगों में रोष फैल गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी बंटी नामक युवक ने सोशल साइट व्हाट्सएप पर दूसरे धर्म के प्रति कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिससे संप्रदाय विशेष के लोगों में रोष फैल गया था.

Advertisement

इस घटना के बाद लोग घीयामण्डी क्षेत्र के बाजार बंद कराते हुए कोतवाली की ओर कूच करने लगे. घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक नगर आलोक प्रियदर्शी और सीओ सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुआई में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल इलाके में तैनात कर दिया गया.

एसएसपी ने बताया कि समुदाय विशेष के लोगों से सीधे वार्ता कर मामले को ज्यादा तूल पकड़ने से पहले ही सुलझा लिया गया और कुछ समय की मशक्कत के बाद आरोपी युवक बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

नगर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. मैसेज डालने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब किसी समुदाय को किसी से कोई दिक्कत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement