Advertisement

पॉर्न देखने वालों से हो रही लाखों रुपए की ठगी, जानिए कैसे चल रहा ब्लैकमेलिंग का खेल

साइबर ठग पॉर्न साइट देखने वालों को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के नाम से धमकी भरा मेल भेजते हैं और ब्लैकमेल करते हैं. फिर उनसे लाखों रुपए मांगते हैं और न देने पर साइबर पुलिस का अफसर बन कड़ी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अगर आप पॉर्न (Porn) वीडियो देखने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आप ठगी का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो सकते हैं. साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का अब नया तरीका निकाला है. शातिर ठग आसानी से लोगों को फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई लूटा रहे हैं. साइबर ठग पॉर्न साइट देखने वालों को धमकी भरा ई-मेल भेजकर ठगने लगे हैं. 

Advertisement

दरअसल, साइबर ठग पॉर्न साइट देखने वालों को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के नाम से धमकी भरा मेल भेजते हैं और ब्लैकमेल करते हैं. फिर उनसे लाखों रुपए मांगते हैं और न देने पर साइबर पुलिस का अफसर बन कड़ी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं, जिनकी लिंक पर क्लिक करते ही साइबर ठगों को यूजर्स की डिटेल का पता चल जाता है और आसानी से वो उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.  

कुछ इस तरह का मेल भेजकर डराते हैं साइबर ठग

साइबर पुलिस अधिकारी बनकर ठग मेल में लिखते हैं, ''यह ई-मेल भारतीय आपराधिक संहिता, पॉक्सो अधिनियम 2012 की धारा 14,  292,  66 ए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 भी किशोर अश्लील साहित्य के प्रकाशन या प्रसारण को अपराध मानती है. और मैंने आपके मामले की फाइल को तत्काल अभियोजन के लिए न्याय अभियोजकों को स्थानांतरित करने से पहले आपको बताना उचित समझा और 24 घंटे के अंदर उचित प्रतिबंध लगाए जाने से पहले आपको इस संदेश का जवाब देना होगा और आगे की समीक्षा के लिए अपना औचित्य बताना होगा. वहीं, आपसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने में असमर्थ होने पर अभियोजन को नजदीकी पुलिस थाने के माध्यम से आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भेजा जाएगा और आपकी जानकारी नाबालिक यौन अपराधों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर और मीडिया को प्रकाशन के लिए भेजी जाएगी. इस तरह की मेल पाकर लोग घबरा जाते हैं और आसानी से ठगी का शिकार होकर लाखों रुपए गंवा बैठते हैं.

Advertisement

साइबर पुलिस को मिली थी शिकायत

साइबर थाने की पुलिस को इस तरह की ई-मेल भेजने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. पुलिस ने इसकी गहनता से जांच की तो यह ई-मेल फर्जी पाया. पुलिस ने बताया कि शातिर साइबर ठगों ने अब इंटरनेट यूजर्स को ठगने का यह नया तरीका निकाला है. पहले यही ठग वॉट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को कॉल कर उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे और उसे वायरल करने की धमकी देकर ठगी करते थे. लेकिन अब कड़ी कार्रवाई की धमकी देकर ठगी कर रहे हैं.  

डरने की बजाए साइबर थाने में करें शिकायत

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह के कोई ई-मेल आते हैं, तो डरने की जरूरत नहीं है. इसकी शिकायत आप नजदीकी साइबर थाने में कर सकते हैं, जिससे तत्काल ऐसे साइबर ठगों पर समय से उचित कार्रवाई की जा सके और अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement