Advertisement

विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक, ब्लैकमेलिंग का आरोप

देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद विजय माल्या ने दी है. उन्होंने कहा कि उनका ईमेल अकाउंट खुद को लश्कर कहने वाले किसी शख्स ने हैक कर लिया है. वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. उनके नाम से लगातार ट्विट किया जा रहा है.

शराब कारोबारी विजय माल्या शराब कारोबारी विजय माल्या
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद विजय माल्या ने दी है. उन्होंने कहा कि उनका ईमेल अकाउंट खुद को लश्कर कहने वाले किसी शख्स ने हैक कर लिया है. वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. उनके नाम से लगातार ट्विट किया जा रहा है.


इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उसके एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी का अकाउंट हैक करके कई अपशब्दों भरे मैसेज ट्वीट किए गए. कांग्रेस पार्टी के तरफ से दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

बताते चलें कि पिछले सप्ताह गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने की शिकायत तुगलक रोड़ थाने के साइबर सेल में दर्ज कराई गई. उसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट @INCIndia हैक कर लिया गया था. दोनों अकाउंट हैक करने के बाद कई अपशब्दों भरे ट्वीट किए गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement