Advertisement

वॉट्सएप में लगाई शादी वाले गणेश जी की डीपी, पूर्व पति ने महिला को पीटा

पीड़ित महिला के मुताबिक कल्पेन और उसकी पत्नी धरा ने अदिति को धमकाते हुए डीपी हटाने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिस पर कल्पेन और धरा ने मिलकर अदिति पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद शहर में वॉट्सएप डीपी को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी शादी में बनाए गए गणेश जी की डीपी लगाने पर अपनी पूर्व पत्नी को जमकर पीटा. इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला अहमदाबाद शहर का है. दरअसल, तीन साल पहले 29 वर्षीय अदिति मधु की शादी कल्पेन कृष्णकांत के साथ हुई थी. लेकिन आपसी विवाद और गृह क्लेश के चलते दोनों के बीच कुछ माह पहले तलाक हो गया था. इसके बाद कल्पेन ने धरा नामक महिला से दूसरी शादी कर ली. दोनों साथ रहने लगे.

Advertisement

इसी दौरान एक दिन कल्पेन अपनी पत्नी धरा को संग लेकर अचानक अपनी पूर्व पत्नी अदिति के घर जा पहुंचा. वहां पहुंचकर कल्पेन ने अदिति की वॉट्सएप डीपी पर एतराज जताते हुए उसे हटाने के लिए कहा. क्योंकि उस डीपी में गणेश जी की वो तस्वीर थी, जो उनकी शादी में सजाए गए थे.

पीड़िता के मुताबिक कल्पेन और उसकी पत्नी धरा ने अदिति को धमकाते हुए डीपी हटाने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिस पर कल्पेन और उसकी पत्नी धरा ने अदिति पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

इस दौरान अदिति का भाई बीच बचाव करने आया तो उसके साथ उन दोनों ने मारपीट की. पीड़िता के अनुसार कल्पेन और धरा ने उसे आगे भी अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. घटना को अंजाम देकर दोनों वहां से फरार हो गए. इसके फौरन बाद अदिति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके घटना की जानकारी दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अदिति की आपबीती सुनने के बाद उसके पूर्व पति कल्पेन और उसकी पत्नी धरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अभी तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement