Advertisement

महाराष्ट्र: आईजी ने व्हाट्सएप पर दी खुदकुशी की धमकी

महाराष्ट्र के अमरावती में पुलिस विभाग के आईजी ने व्हाट्सएप के माध्यम से आत्महत्या करने की धमकी दी है. आईजी का धमकीवाला व्हाट्सएप मैसेज सूबे में वायरल हो रहा है. आईजी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में इस मैसेज ने खलबली मचा दी है महाराष्ट्र पुलिस विभाग में इस मैसेज ने खलबली मचा दी है
परवेज़ सागर
  • अमरावती,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में पुलिस विभाग के आईजी ने व्हाट्सएप के माध्यम से आत्महत्या करने की धमकी दी है. आईजी का धमकीवाला व्हाट्सएप मैसेज सूबे में वायरल हो रहा है. आईजी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र के अमरावती में आईपीएस अधिकारी विट्ठल जाधव पुलिस महानिरीक्षक यानि आईजी के पद पर तैनात हैं. हाल ही में उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से खुदकुशी करने की धमकी दी है. उनके मैसेज से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

आईजी ने अपने व्हाट्सएप मैसेज में खुदकुशी करने की घमकी देते हुए राज्य के डीजीपी सतीश माथुर पर उन्हें परेशान करने का इल्जाम लगाया है. उनका आरोप है कि डीजीपी उन्हें मराठा होने के कारण परेशान कर रहे हैं.

इसी बात से आहत होकर वह खुदकुशी करने वाले हैं. उनका कहना है कि उनकी आत्महत्या के लिए डीजीपी सतीश माथुर ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. आईजी विट्ठल जाधव की इस धमकी विभाग में खलबली मच गई है.

आईजी जाधव का यह व्हाट्सएप मैसेज अब विभाग ही नहीं बल्कि बाहर भी वायरल हो रहा है. अभी तक इस संबंध में डीजीपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement