Advertisement

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेल, 300 महिलाओं को ठगने वाला युवक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने 300 महिलाओं को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक महिलाओं को फंसाता था, उनके साथ संबंध बनाता था और फिर ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था.

पुलिस ने पीड़िताओं से आगे आकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने पीड़िताओं से आगे आकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • बीटेक ड्रॉपआउट है आरोपी युवक
  • 2017 से लगा है इस अपराध में

प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर 300 से ज्यादा महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने 23 साल के सी. प्रसन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रसन्ना कुमार बीटेक ड्रॉपआउट है. पुलिस के मुताबिक प्रसन्ना पहले महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाता था, फिर संबंध बनाता था और फिर ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था.

Advertisement

आरोपी युवक आंध्र के कडप्पा के प्रोड्डटूर टाउन का रहने वाला. आरोपी ने 2017 में बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी थी और इस अपराध में आ गया था. तब से अब तक आरोपी करीब 300 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. युवक ने सिर्फ आंध्र ही नहीं बल्कि तेलंगाना की लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उनके साथ संबंध बनाता था और बाद में ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था. इन पैसों का इस्तेमाल वो अपने शौक पूरे करने के लिए करता था.

ये भी पढ़ें-- दिल्ली: अश्लील फोटो बनाकर 100 महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

इससे पहले प्रसन्ना कुमार को छीना झपटी और घर में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने पैसे कमाने के लिए लड़कियों को फंसाना शुरू किया. प्रसन्ना को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपी ने हैदराबाद, विजयवाड़ा और कडप्पा की करीब 300 लड़कियों को फंसाने की बात कबूल की है.

Advertisement

आरोपी के पास से पुलिस ने 1.26 लाख रुपये कैश और 30 ग्राम सोना बरामद किया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िताओं से आगे आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील की है, ताकि उसे सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement