
कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने 854 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लोगों को बेहतर रिटर्न का झांसा देकर देशभर के हजारों लोगों के साथ ठगी की है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी.
पुलिस का कहना है कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं. ठगी करने वाले ये आरोपी वॉट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करत उन्हें फंसाते थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शुरुआत में लोगों से 1,000 से 10,000 रुपये तक की रकम इन्वेस्ट करने के लिए कहते थे.
यह भी पढ़ेंः साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके... 8 ऑफर, जो अगर आपको मिलें तो हां मत करना, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली
ठगी करने वाले लोगों को ये झांसा देते थे कि पैसा इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें प्रतिदिन 1,000 से 5,000 रुपये तक फायदा हो सकता है. ठगों की बातों में आकर हजारों लोगों ने एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख या उससे अधिक राशि दे दी.
आरोपी अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते थे ठगी की राशि
लोग जब ठगों की बातों में आकर पैसा लगा देते थे, तो ठग यह राशि विभिन्न बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते थे. इसके बाद जब लोगों ने राशि निकालने की कोशिश की तो उन्हें कभी कोई रिफंड नहीं मिला.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बार पूरे पैसे जमा कर लेने के बाद आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित खातों में पैसे भेज देते थे. आरोपियों ने ठगी करके कुल 854 करोड़ रुपये क्रिप्टो (बिनेंस), पेमेंट गेटवे, गेमिंग ऐप्स और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन ट्रांसफर किए. (एजेंसी)