Advertisement

फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल

दिल्ली में साइबर क्राइम से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक फेसबुक पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर लड़कियों से ही दोस्ती करता था. और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था.

फेसबुक पर दोस्ती के बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल फेसबुक पर दोस्ती के बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

दिल्ली में साइबर क्राइम से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक फेसबुक पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर लड़कियों से ही दोस्ती करता था. और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था. इसलिए फेसबुक का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहिए.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए आरोपी शख्स का नाम अखिलेश है. अखिलेश दिल्ली के बक्करवाला इलाके का रहने वाला है. अखिलेश वैसे तो मैट्रिक भी पास नहीं है लेकिन उसके कारनामों के किस्से सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई. दरअसल अखिलेश ने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से कई फर्जी आईडी बनाई है. अखिलेश इन आईडी से लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज उनसे दोस्ती करता था.

Advertisement

अखिलेश लड़कियों को विश्वास में लेने के लिए बकायदा फर्जी आईडी पर लड़कियों की फोटो भी लगाता था. जिससे लड़कियां जल्दी यकीन लेती थी कि जिस शख्स से वह बात कर रही है वो एक लड़की ही है. लड़कियों से काफी बातचीत के बाद उन्हें भरोसे में लेकर अखिलेश लड़कियों से उनकी निजी जानकारी जुटा लेता था. जिसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का काला खेल.

लड़कियों की निजी जानकारी सार्वजनिक कर देने के नाम पर वो उन्हें डराता-धमकाता था. ऐसा न करने के एवज में अखिलेश उनसे मोटी रकम की मांग करता. पीड़ित लड़कियां मजबूरन अखिलेश के जाल में फंस कर उसे रकम देने पर मजबूर हो जाती थी. मौर्य एनक्लेव थाने में जब अखिलेश के खिलाफ शिकायत मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा.

पुलिस को आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा लड़कियों के नंबर मिले हैं. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभी तक 10 लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे रकम ऐंठ चुका है. पुलिस ने जब आरोपी की जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता चला कि आरोपी इससे पहले पंजाबी बाग इलाके में हुई 80 लाख रूपये की एक डकैती में भी शामिल रहा है.

Advertisement

नार्थ वेस्ट साइबर सेल और जिला पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की बात कहते हुए खासकर युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement