Advertisement

Bulli Bai App case: इस सीक्रेट 'फ्रेंड' के टच में थी श्वेता

Bulli Bai ऐप मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस की माने तो आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रहा थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई/उधमसिंहनगर,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • श्वेता सिंह को 4 जनवरी को किया गया गिरफ्तार
  • मुंबई पुलिस की साइबर सेल कर रही है जांच

करीब 100 महिलाओं की ऑनलाइन 'नीलामी' करने वाले ऐप Bulli Bai मामले में मुंबई पुलिस ने 18 साल की युवती को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस की माने तो आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी.

जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि आरोपी श्वेता सिंह से मिली प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि जियाउ नाम का एक नेपाली नागरिक ऐप पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में निर्देश दे रहा था. श्वेता सिंह को उधम सिंह नगर जिले से हिरासत में लिया गया था और फिर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने 5 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी.

Advertisement

श्वेता सिंह के नाम का खुलासा बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार ने किया था, जो इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र है. विशाल कुमार ने कहा था कि वह श्वेता सिंह के संपर्क में था और श्वेता सिंह उन लोगों के संपर्क में थी, जो Bulli Bai ऐप पर पोस्ट और गतिविधियों पर काम कर रहे थे.

Vishal-Sulli Deals कनेक्शन

मुंबई पुलिस के अधिकारी Sulli Deals की घटना में भी विशाल की भूमिका की जांच कर रहे हैं, जो Bulli Bai ऐप से पहले 2021 में सामने आया था. इंजीनियरिंग के एक औसत छात्र विशाल की भूमिका एक विशेष समुदाय की महिलाओं की तस्वीरों को एडिट करना और फिर उन्हें ऐप पर अपलोड करना था.

फर्जी ट्विटर अकाउंट से श्वेता चला रही थी JattKhalsa07 

श्वेता सिंह JattKhalsa07 नाम के एक नकली ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रही थी, जिसका इस्तेमाल नफरत भरे पोस्ट, आपत्तिजनक तस्वीरें और टिप्पणियां अपलोड करने के लिए किया जा रहा था. उनसे जुड़े लोग भी इसी विचारधारा को मानते थे.

Advertisement

कौन है श्वेता?

श्वेता सिंह को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी, जबकि मां की मौत कैंसर से हो गई थी. उसकी एक बड़ी बहन है, जबकि एक छोटी बहन और भाई स्कूल में हैं. श्वेता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

पुलिस कथित नेपाली नागरिक और श्वेता सिंह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि श्वेता सिंह ने Bulli Bai ऐप खुद बनाया था या किसी और ने मदद की थी. श्वेता को आज मुंबई लाया जाएगा और उसे बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जा सकता है.

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर की एसपी सिटी ममता वोहरा ने मंगलवार को बताया था कि मुंबई पुलिस ने आदर्श कॉलोनी से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध मुम्बई पुलिस में एक विवादित ऐप संचालन करने का आरोप है, जिससे मामले की पुष्टि हुई है, महिला ने कबूल किया है.

(रिपोर्ट- रमेश चंद्रा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement