Advertisement

Bulli Bai केस: शिकायतकर्ता को आ रहे धमकी भरे कॉल, एक आरोपी कोरोना संक्रमित निकला

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें कोई फोन पर धमकी दे रहा है और कह रहा है कि उन्होंने उसका नाम क्यों लिय और उसके खिलाफ मामला दर्ज क्यों कराया. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Bulli Bai केस में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. (फोटो- पीटीआई) Bulli Bai केस में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • मुुंबई,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • बुल्ली बाई एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई थी आपत्तिजनक टिप्पणी
  • मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुल्ली बाई एप केस में शिकायतकर्ता ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इस मामले पर मुंबई पुलिस की साइबर ब्रांच ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. Bulli Bai एप केस में शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके फोन पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. 

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें कोई फोन पर धमकी दे रहा है और कह रहा है कि उन्होंने उसका नाम क्यों लिय और उसके खिलाफ मामला दर्ज क्यों कराया. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि फोन करने वाले को शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर कैसे मिला. हालांकि, अभी जांच चल रही है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement

एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Bulli Bai केस में बेंगलुरु से गिरफ्तार विशाल कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विशाल को बीएमसी के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. विशाल को 3 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. 

क्या है मामला? 
यह मामला Bulli Bai एप से जुड़ा है. इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थीं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक उत्तराखंड से श्वेता, मयंक रावल और बेंगलुरु से विशाल कुमार झा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी को असम से नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, बिश्नोई ने ही एप तैयार की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement