Advertisement

गाजियाबाद: डेटिंग एप के जरिए लड़कियों को देता था शादी का झांसा, फिर ऐसे ऐंठता था पैसे

गाजियाबाद साइबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो डेटिंग एप के जरिए लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उनकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेलता था. आरोपी कई राज्यों की लड़कियों से अबतक एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है.

(Illustration by Anirban Ghosh/IndiaToday) (Illustration by Anirban Ghosh/IndiaToday)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • पुलिस को 500 से ज्यादा लड़कियों की चैटिंग मिली
  • आरोपी के मोबाइल से सैकड़ों लड़कियों के अश्लील फोटो मिले
  • नाम बदलकर लड़कियों से डेटिंग एप पर करता था दोस्ती

गाजियाबाद साइबर सेल ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो डेटिंग एप पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड और दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी डीयू से एमबीए पास है और खुद को एक आईटी इंजीनियर बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उनके अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने पैसे वसूलता था. आरोपी की पहचान विजय नगर निवासी आनंदपाल के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों की कई लड़कियों से अबतक एक करोड़ रुपये की रकम ब्लैकमेलिंग के जरिए हासिल कर चुका है. दरअसल राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाली लड़की ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि क्यूपिड नाम की एप्प के जरिए उसकी मुलाकात 4 सितंबर 2021 को वैभव अरोरा नाम के शख्स से हुई थी. उसने खुद को आईटी इंजीनियर बताया और इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर दोनों में चैटिंग शुरू हो गई. 

लड़कियों के अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोप वैभव ने शादी का झांसा दिया और उसके फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं लड़की से आरोपी ने पेटीएम और गूगल के जरिए ₹24 लाख रुपये वसूल चुका है. इसके बावजूद उसकी ब्लैकमेलिंग जारी रही फिर इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. 

Advertisement

कई राज्यों की लड़कियों से ठग चुका है मोटी रकम 

पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसका असली नाम  वैभव अरुण नहीं बल्कि आनंदपाल है. जानकारी के मुताबिक आनंदपाल ने पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की लड़कियों से ब्लैकमेलिंग के जरिए हाल ही में तीन लाख और दिल्ली की एक लड़की से 20 हजार रुपये वसूले हैं. 

कोरोना काल में बंद हो गया था इवेंट का काम 

आरोपी के मोबाइल से पुलिस को 500 से ज्यादा लड़कियों की चैटिंग मिली हैं. साथ ही सैकड़ों लड़कियों के फोटो मिले हैं, जिन्हें अश्लील तस्वीरों में तब्दील किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद आनंदपाल ने अपनी स्टार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के नाम से एक फर्म शुरू की थी. लेकिन कोरोना के चलते उसका काम ठप हो गया और फिर उसने  ब्लैकमेलिंग का काला धंधा शुरू किया. डेटिंग एप पर फर्जी प्रोफाइल तैयार कर लड़कियों से पैसे वसूलने लगा. हैरानी की बात यह है कि आनंदपाल अपनी प्रोफाइल में मॉडलिंग करने वाले युवकों की फोटो इस्तेमाल करता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement