Advertisement

झारखंड: कलेक्टर-SP का FB अकाउंट किया हैक, फ्रेंडस लिस्ट में जाकर पैसे मांग रहे अपराधी

कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने फेसबुक पर पोस्ट कर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है इसलिए मैसेंजर पर कोई मैसेज आता है तो उस पर ध्यान न दें.

कोडरमा के एसपी एहतेशाम वकारीब कोडरमा के एसपी एहतेशाम वकारीब
विश्वजीत कुमार
  • कोडरमा,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • साइबर अपराधियों की खुली चुनौती
  • कलेक्टर, SP के फेसबुक अकाउंट को किया हैक
  • डिएक्टिवेट करवाने पड़े दोनों अकाउंट

झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. यहां के साइबर अपराधियों ने आम से खास लोगों से साइबर क्राइम के जरिये ठगी की है. इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि वे लोग किसी को भी अपना निशाना बनाते देखे जा रहे हैं.

ताजा मामला कोडरमा का है जहां साइबर अपराधियों ने कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का फेसबुक अकाउंट हैक कर डाला. साइबर अपराधी इन दोनों के निजी फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिये पैसे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने फेसबुक पर पोस्ट कर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है इसलिए मैसेंजर पर कोई मैसेज आता है तो उस पर ध्यान न दें.

संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया था और मैसेंजर के जरिये लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत कोडरमा एसपी को की गई है.

वहीं कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि फेसबुक में शिकायत दर्ज करवा कर दोनों फर्जी अकाउंट को डिएक्टिवेट करवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement