Advertisement

बिहार में साइबर फ्रॉड पर बड़ा एक्शन, एक साथ ढाई सौ पुलिसवालों ने 10 जिलों में मारा छापा, 30 गिरफ्तार

साइबर फॉड को लेकर बिहार पुलिस अब एक्शन में आ गई है. बिहार पुलिस की दो सौ पुलिसकर्मियों और 50 अधिकारियों की टीम ने एक साथ अलग-अलग 10 जिलों में छापेमारी कर 30 हैकर और साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही नकदी भी बरामद की है.

बिहार में साइबर फ्रॉड पर बड़ा एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर) बिहार में साइबर फ्रॉड पर बड़ा एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बिहार साइबर फ्रॉड का हब बनकर उभर रहा है. साइबर फॉड के बढ़ते मामलों को देख एक्शन में आई बिहार पुलिस ने 10 जिलों में छापेमारी कर 30 हैकर और साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने की है. आर्थिक अपराध शाखा की अलग-अलग टीमों ने एक साथ 10 जिलों में छापवेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिहार पुलिस ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बिहार पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जगह से 30 साइबर अपराधियों, साइबर हैकर्स को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 250 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की थीं.

बिहार पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 200 पुलिसकर्मियों और 50 अधिकारियों की टीम ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा है. शनिवार को इस अभियान की शुरुआत हुई थी और कार्रवाई रविवार की देर रात तक जारी रही. बिहार पुलिस की ओर से ये जानकारी भी दी गई है कि इस अभियान के दौरान किस जिले से कितने अपराधी गिरफ्तार किए गए.

बिहार पुलिस के मुताबिक नवादा जिले से ही 17 अपराधियों को पकड़ा गया है. वैशाली जिले से दो, नौगछिया और नालंदा जिले से दो-दो, मोतिहारी, औरंगाबाद, भागलपुर, कैमूर और बेतिया जिले से भी एक-एक अपराधी पकड़े गए हैं. बिहार पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है.

Advertisement

बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि पकड़े गए अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 37 स्मार्टफोन्स, चार लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड, एक एटीएम स्वैप मशीन बरामद की गई है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक आरोपियों के पास से 2 लाख 80 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. बरामद नकदी को सीज कर दिया गया है.

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कहा है कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि पकड़े गए आरोपियों के साइबर अपराधियों से संबंध हैं. आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक शुरुआती जांच में इन अपराधियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement