Advertisement

बिहारः Whatsapp पर लगाई सारण के DM की फोटो, अधिकारियों को मैसेज कर पैसे मांग रहे साइबर ठग

बिहार के पूर्णिया में कमिश्नर के नाम पर ठगी का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि सारण जिले में इसी तरह की घटना सामने आई है. साइबर ठगों ने Whatsapp पर जिलाधिकारी की तस्वीर प्रोफाइल फोटो लगा उनके नाम पर अधिकारियों को मैसेज कर रुपये की मांग की है. जिलाधिकारी ने साइबर सेल से अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

ठग अपना रहे नए तरीके ठग अपना रहे नए तरीके
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

साइबर अपराधी पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद ठगी से बाज नहीं आ रहे. लोग एक तरीके को लेकर जागरूक हो जा रहे तब तक ये अपराधी दूसरा तरीका खोज ले रहे. अब साइबर अपराधी अधिकारियों की तस्वीर लगाकर Whatsapp से ठगी करने लगे हैं. बिहार के सारण जिले में इसी तरह का मामला सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी राजेश मीणा के नाम से मैसेज भेजकर पैसे की मांग की है.

Advertisement

साइबर ठग अब वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर ठगी करने की कोशिश करने में भी नहीं हिचक रहे. बीते दिनों पूर्णिया कमिश्नर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था. अब ऐसा ही मामला सारण में भी सामने आया है.

साइबर ठगों ने सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा की तस्वीर Whatsapp पर प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाकर उनके नाम से जिले में तैनात कई अधिकारियों और पत्रकारों को मैसेज कर रुपये की मांग की है. सारण के जिलाधिकारी की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करते हुए कई अलग-अलग मोबाइल नंबर्स से Whatsapp अकाउंट बनाकर रुपये की मांग करते मैसेज भेजे जा रहे हैं.

सारण के डीएम के नाम से Whatsapp पर रुपये मांग रहे साइबर ठग

साइबर ठग मैसेज में ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लिंक भी भेज रहे हैं. Whatsapp प्रोफाइल के अबाउट कॉलम में ठगों ने डीएम सारण भी लिख रखा है. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस तरह के संदेश भेजे जाने और रुपयों की मांग किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है.

Advertisement

डीएम ने साइबर सेल से इस तरह के मामलों की जांच करने और साइबर ठगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सारण के जिलाधिकारी ने सभी से ये अपील भी की है कि वे इस तरह के संदेश से बचें और किसी भी तरह के झांसे में ना फंसें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement