
साइबर अपराध के डॉन के रूप में चिन्हित सीताराम मंडल को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. यह गिरफ्तारी झारखंड के जामताड़ा की पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर किया है. सीताराम मंडल करमाटांड़ थाना इलाके के सिंदरजोड़ी गांव का रहनेवाला है. इस पर अब तक 15 मामले देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं. इसके अलावा कई मामलों में यह जेल भी जा चुका है.
जामताड़ा के साइबर अपराधी नए नए तरीके से लोगों को ठगने का काम करते हैं. समय के साथ-साथ साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीकों का उपयोग करते हैं. बुधवार को पुलिस ने जामताड़ा में साइबर अपराध के डॉन सीताराम मंडल और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
जिले के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2014-15 के बाद से सीताराम मंडल साइबर अपराध को बढ़ावा देने में जुटा हुआ था. और इसने इलाके के नौजवानों-बेरोजगारों को साइबर अपराध करने के लिए प्रशिक्षित किया. जिस वजह से जामताड़ा जिला साइबर अपराध का गढ़ बन गया. एसपी ने बताया कि सीताराम मंडल की गिरफ्तारी काफी महत्वपूर्ण है और इस पर देश के विभिन्न राज्यों में कई मामले लंबित हैं.