Advertisement

साइबर ठगों ने धनबाद के MP के परिवार को बनाया निशाना, खाते से निकाले 2 लाख 37 हजार रुपये

कांति सिंह ने कहा कि धनसार चौक स्थित बंधन बैंक में उनका खाता है. 20 मई 2020 से अबतक लगातार मेरे अकाउंट से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई, लेकिन बंधन बैंक की ओर से राशि निकासी का एक बार भी मैसेज नहीं आया जबकि इस अकाउंट के मैसेज सर्विस को एक्टिव करने के लिए शाखा प्रबंधक को कई बार आवेदन भी दिया गया. मैसेज एक्टिव न होने पर बंधन बैंक से शिकायत भी की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • धनबाद,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • सांसद के परिवार को साइबर ठगों ने बनाया निशाना
  • परिवार के सदस्य के खाते से निकाले लाखों रुपये

धनबाद के बीजेपी सांसद पीएन सिंह के परिवार पर साइबर अपराधियों ने हमला बोलकर उनके बैंक खातों में सेंध लगा दी. साइबर ठगों ने सांसद के छोटे भाई अजय सिंह की पत्नी के खाते से 2.37 लाख रुपये उड़ा लिए हैं.

इस मामले में अजय सिंह की पत्नी कांति सिंह ने धनसार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साइबर अपराधियों द्वारा सांसद के भाई की पत्नी के खाते से रुपये उड़ाने के मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कांति सिंह ने कहा कि धनसार चौक स्थित बंधन बैंक में उनका खाता है. 20 मई 2020 से अबतक लगातार मेरे अकाउंट से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई, लेकिन बंधन बैंक की ओर से राशि निकासी का एक बार भी मैसेज नहीं आया जबकि इस अकाउंट के मैसेज सर्विस को एक्टिव करने के लिए शाखा प्रबंधक को कई बार आवेदन भी दिया गया. मैसेज एक्टिव न होने पर बंधन बैंक से शिकायत भी की थी.

कांति का कहना है कि सोमवार को बेटे को पैसे निकालने के लिए एटीएम भेजने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. एटीएम से ही पता चला कि जितनी रकम पहले थी, उतनी अब अकाउंट में नहीं है. बैंक जाने पर पता चला उनके खाते से फर्जी निकासी हुई है. धनसार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement