Advertisement

CCTV बनाने वाले ने अपने मोबाइल में ले लिया वीडियो एक्सेस, रिकॉर्ड कर लिए दंपति के निजी पल

टेक्नीशियन ने CCTV कैमरा ठीक करते हुए धोखे से सीसीटीवी का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया और वहां से चला गया. कुछ महीनों बाद दंपत्ति के मोबाइल पर उनके प्राइवेट वीडियो आने लगे और साथ मे धमकी देते हुए कहा जाने लगा कि 3 लाख रुपये दो वरना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरा (सांकेतिक फोटो) सीसीटीवी कैमरा (सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • आरोपी ने धोखे से CCTV का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया
  • दंपति के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर करने लगा ब्लैकमेल
  • साइबर सेल ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बैंगलोर से राशिद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राशिद ने दिल्ली में एक घर में सीसीटीवी ठीक करने के बहाने उसका एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया. उसके बाद वह सीसीटीवी से घर में मौजूद पत्नी-पत्नी के प्राइवेट वीडियो को अपने मोबाइल की मदद से रिकॉर्ड करने लगा. यही नहीं बाद में लाखों रुपये मांग कर दंपत्ति को ब्लैकमेल करने लगा. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साउथ दिल्ली में रहने वाले एक दंपति ने शिकायत की थी कि कुछ महीने पहले उनका सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया था. लिहाजा सीसीटीवी कैमरा जिस कंपनी ने लगाया था उसको शिकायत की गई. शिकायत पर कंपनी ने सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के लिए एक टेक्नीशियन भेजा. 

लेकिन इसी दौरान टेक्नीशियन ने कैमरा ठीक करते हुए धोखे से सीसीटीवी का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया और वहां से चला गया. कुछ महीनों बाद दंपति के मोबाइल पर उनके प्राइवेट वीडियो आने लगे और साथ मे धमकी देते हुए कहा जाने लगा कि 3 लाख रुपये दो वरना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा.

क्लिक करें- Swiggy-जोमैटो के डिलीवरी बॉयज करते थे चेन स्नैचिंग, बुजुर्ग महिलाओं पर रखते थे नजर

पुलिस ने जांच करते हुए राशिद को बंगलोर से गिरफ्तार किया, राशिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, पहले राशिद दिल्ली में ही काम करता था उसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया था, लॉकडाउन के बाद जॉब छोड़कर बंगलोर में जॉब करने लगा था.

Advertisement

पीड़ित पति और पत्नी दोनों जॉब करते हैं. बेटी घर में अकेली रहते है और देखभाल करने के लिए मेड रखी गई है. इसलिए घर में सीसीटीवी लगवाया गया था. लेकिन आरोपी राशिद ने सीसीटीवी में खेल कर अपने मोबाइल में उसका एक्सेस ले लिया और दंपति के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. 

फिलहाल, आरोपी का मोबाइल पुलिस ने सीज कर लिया है. उसके मोबाइल से कई वीडियो पुलिस को मिले हैं. उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने ऐसी हरकत और कहां-कहां की, साथ ही वह इसे कब से कर रहा है? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement